0

धार पंजीयन विभाग को 261 करोड़ का टारगेट: अब तक 209 जुटाए; 18 दिन में 52 करोड़ जुटाने का लक्ष्य – Dhar News

होली छोड़कर सभी अवकाश और रविवार को भी खुले रहेंगे कार्यालय।

धार पंजीयन विभाग को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 261 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया गया है। विभाग ने अब तक 209 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाया है। अब मार्च के बचे 18 दिनों में 52 करोड़ रुपए और जुटाने हैं।

.

इस साल किसानों को सोयाबीन की फसल में नुकसान हुआ है। गेहूं की कटाई में भी वे व्यस्त हैं। इससे पंजीयन विभाग के लक्ष्य को पूरा करने में चुनौती आ रही है। हालांकि विभाग का दावा है कि पिछले साल से ज्यादा राजस्व मिलेगा।

रविवार को भी खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय पिछले साल मार्च में विभाग को 30 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था। वर्ष 2022-23 में कुल 217 करोड़ रुपए का लक्ष्य हासिल किया गया था। इस बार लक्ष्य पूरा करने के लिए विभाग ने विशेष योजना बनाई है। शासन के आदेश के अनुसार होली को छोड़कर मार्च में सभी अवकाश और रविवार को भी पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे। कार्यालय में हर रोज कई लोग संपदा-एक व दो में रजिस्ट्री कराने पहुंच रहे हैं।

‘209 करोड़ जुटाए, 95% लक्ष्य पूरा’ इस संबंध में जिला पंजीयन प्रभात वाजपेई ने बताया कि विभाग लक्ष्य प्राप्ति के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि शासन को बड़ा राजस्व इसी विभाग के माध्यम से मिलता है। हमें लक्ष्य 261 करोड़ रुपए का मिला था, जिसे हम हासिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। 28 फरवरी 2025 तक 220 करोड़ का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य रखा गया था। इसके विपरीत, हमने 209 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त कर लिया, जो करीब 95% है। उम्मीद है कि धार जिले के पीथमपुर और अन्य क्षेत्रों में तेजी से पंजीयन की स्थिति बनेगी, जिससे हमारा लक्ष्य हर हाल में हासिल हो जाएगा।

#धर #पजयन #वभग #क #करड #क #टरगट #अब #तक #जटए #दन #म #करड #जटन #क #लकषय #Dhar #News
#धर #पजयन #वभग #क #करड #क #टरगट #अब #तक #जटए #दन #म #करड #जटन #क #लकषय #Dhar #News

Source link