खरगोन जिले की लालखेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच ने पूर्व सचिव पर 30 लाख रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। पंचायत सचिव के तबादले के बाद नए सचिव ने कार्यभार संभाला तो उन्होंने सरपंच थावर सिंह को इस वित्तीय गड़बड़ी के बारे में बताया। सरपंच ने खुद को कम पढ़ा
.
सरपंच थावर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि पंचायत सचिव जगदीश पंचोले ने मेरे कम पढ़े-लिखे होने का फायदा उठाया और फर्जी वेंडर के नाम से पंचायत निधि का भुगतान निकाल लिया। यह सब मेरी जानकारी के बिना हुआ है। पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
कई योजनाओं में वित्तीय गड़बड़ी
शिकायत में यह भी बताया गया है कि श्मशान घाट, कंजर रोड, तालाब गहरीकरण, बैडी तालाब बॉर्डर, नाली निर्माण और सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्यों में वित्तीय गड़बड़ी की गई है।
सरपंच के साथ शिकायत करने विक्रमसिंह, सुभाषभाई, केसरभाई सहित कई ग्रामीण प्रतिनिधि भी मौजूद थे। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सीईओ को जांच के निर्देश दिए हैं।
#ललखड #पचयत #म #लख #क #घटल #क #ममल #सरपच #न #परव #सचव #पर #लगय #वततय #घटल #क #आरप #कह #अनपढहन #क #फयद #उठय #Khargone #News
#ललखड #पचयत #म #लख #क #घटल #क #ममल #सरपच #न #परव #सचव #पर #लगय #वततय #घटल #क #आरप #कह #अनपढहन #क #फयद #उठय #Khargone #News
Source link