0

नर्मदा घाट की रेलिंग में महिला का शव लटकता मिला: ओंकारेश्वर में फांसी लगाकर दी जान; शरीर का आधा हिस्सा डूबा हुआ था – Khandwa News

ओंकारेश्वर में नर्मदा घाट पर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने घाट की रेलिंग में साड़ी से फंदा बनाया था। बुधवार को महिला के शरीर का आधा हिस्सा नर्मदा नदी में डूबा हुआ मिला। महिला की पहचान घाट के नजदीक कैलाश खो निवासी सरिताबाई (32) के रूप म

.

सास-बहू का आपसी विवाद था: TI मांधाता थाना टीआई अनोकसिंह सिंधिया के मुताबिक, महिला की आत्महत्या का कारण सास-बहू का आपसी विवाद था। मंगलवार रात में दोनों थाने भी पहुंची थीं। सास-बहू दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी। उनके खिलाफ शांतिभंग का मामला दर्ज कर थाने से रिहा कर दिया था। बुधवार सुबह घाट पर लोगों ने बहू सरिताबाई का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा, बहन के घर गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला का सास से विवाद चल रहा था। दोनों कई बार झगड़ा कर थाने पहुंच चुकीं थी। मंगलवार रात को भी ऐसा ही हुआ। पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा तो मृतक महिला अपनी बहन के घर चली गई थी। उसी के घर रात में रुकी थी। वह ओंकारेश्वर मंदिर के आसपास फूल-पत्ती बेचने का काम करती है।

#नरमद #घट #क #रलग #म #महल #क #शव #लटकत #मल #ओकरशवर #म #फस #लगकर #द #जन #शरर #क #आध #हसस #डब #हआ #थ #Khandwa #News
#नरमद #घट #क #रलग #म #महल #क #शव #लटकत #मल #ओकरशवर #म #फस #लगकर #द #जन #शरर #क #आध #हसस #डब #हआ #थ #Khandwa #News

Source link