0

पेंशनरों को बजट में नहीं मिली राहत: छठवें वेतनमान के एरियर्स और महंगाई भत्ते का कोई प्रावधान नहीं, संगठन ने किया आंदोलन का ऐलान – Bhopal News

मध्य प्रदेश के बजट 2025-26 में वृद्ध पेंशनरों की उपेक्षा से पेंशनर समुदाय में रोष व्याप्त है। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने इस बजट को पेंशनर विरोधी करार दिया है। एसोसिएशन के संरक्षक गणेश दत्त जोशी और प्रदेश अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने कहा कि गजट नोटिफिकेश

.

27 माह के एरियर्स का भुगतान 8 वर्षों से नहीं हुआ है। महंगाई राहत का भी बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। जोशी ने बताया कि कोविड काल में चिकित्सा सुविधाओं की कमी से कई पेंशनरों की मृत्यु हुई। फिर भी बजट में गंभीर बीमारियों के इलाज और कैशलेस चिकित्सा का कोई प्रावधान नहीं रखा गया।

सक्सेना ने कहा कि पेंशन नियम-1976 में संशोधन वर्षों से लंबित हैं। केंद्र सरकार की तरह पेंशनर की मृत्यु के बाद उनकी अविवाहित, विधवा या तलाकशुदा बेटियों को परिवार पेंशन का प्रावधान नहीं किया गया है। यह महिला सशक्तिकरण के विरुद्ध है। भोपाल जिले के एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बजट को निराशाजनक बताते हुए अपनी मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fpensioners-did-not-get-any-relief-in-the-budget-134633068.html
#पशनर #क #बजट #म #नह #मल #रहत #छठव #वतनमन #क #एरयरस #और #महगई #भतत #क #कई #परवधन #नह #सगठन #न #कय #आदलन #क #ऐलन #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/pensioners-did-not-get-any-relief-in-the-budget-134633068.html