जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में जेल अधीक्षक ने 3 कर्मचारियों को दोषी पाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। जेल अधीक्षक अदिती चतुर्वेदी के मुताबिक, मुख्य प्रहरी विमल सिलावट सहित प्रहरी दीपक
.
पजामा की नाड़ी से फंदा बनाया दरअसल, जावर के ग्राम सांवखेड़ा निवासी आरोपी मृतक 2021 से जेल में बंद था। जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा 7 मार्च को आजीवन कारावास तथा शेष जीवन के लिए प्राकृतिक कारावास की सजा से दंडित किया गया था। उस पर बेटी से दुष्कर्म का आरोप था। ट्रायल के दौरान बेटी की मौत हो गई थी। जिस पर कोर्ट ने डीएनए टेस्ट के आधार पर उसे सजा सुनाई थी। जेल में आरोपी ने पजामा की नाड़ी से फंदा बनाया और फांसी पर लटक गया।
#खडव #जल #म #कद #न #कय #थ #ससइड #जल #अधकषक #न #परहरय #क #नलबत #कय #बट #स #रप #क #आरप #थ #शखस #Khandwa #News
#खडव #जल #म #कद #न #कय #थ #ससइड #जल #अधकषक #न #परहरय #क #नलबत #कय #बट #स #रप #क #आरप #थ #शखस #Khandwa #News
Source link