0

भोपाल में होली से पहले रेस्टोरेंट-ढाबों में दबिश: रायसेन रोड और अयोध्या बायपास पर कार्रवाई; अवैध शराब जब्त – Bhopal News

बुधवार देर रात आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई की।

होली से पहले बुधवार देर रात आबकारी अमला कार्रवाई के लिए मैदान में उतरा। रायसेन रोड और अयोध्या बायपास के ढाबों और रेस्टोरेंट में कार्रवाई की गई। यहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है।

.

सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। जिला कंट्रोलर एचएस गोयल ने बताया, बुधवार देर रात अलग-अलग टीमें मैदान में उतरी और कार्रवाई की। अयोध्या नगर बायपास, रायसेन रोड क्षेत्र के रौनक ढाबा, राज दरबार, क्लाउड 11, पीबीआर कैफे, आचमन, खुशी आदि होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट पर दबिश दी गई।

यहां से बड़ी संख्या में अवैध तरीके से शराब पीते और बेचते हुए लोग मिले। इस पर संचालक और मालिकों के विरुद्ध भी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए। वहीं, कुछ शराब पीने वालों पर भी यह कार्रवाई की गई।

बुधवार देर रात कार्रवाई करती आबकारी विभाग की टीम।

29 केस बनाए बुधवार को आधा दर्जन टीमों ने कुल 29 केस बनाए। कुछ जगहों पर अंदर छिपाकर शराब पिलाई जा रही थी। जिला कंट्रोलर गोयल ने बताया कि ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

होली-रंगपंचमी पर बंद रहेंगी शराब दुकानें भोपाल की शराब दुकानें होली और रंगपंचमी के दिन बंद रहेंगी। होली पर पूरे दिन के लिए और रंगपंचमी पर शाम 5 बजे तक दुकानें बंद रखी जाएगी। बता दें कि होली 14 मार्च और रंगपंचमी 19 मार्च को है।

कार्रवाई के दौरान शराबियों में हड़कंप मच गया।

कार्रवाई के दौरान शराबियों में हड़कंप मच गया।

आबकारी विभाग ने होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा मालिक व संचालकों पर भी कार्रवाई की है।

आबकारी विभाग ने होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा मालिक व संचालकों पर भी कार्रवाई की है।

जब्त शराब के साथ आबकारी विभाग की टीम।

जब्त शराब के साथ आबकारी विभाग की टीम।

#भपल #म #हल #स #पहल #रसटरटढब #म #दबश #रयसन #रड #और #अयधय #बयपस #पर #कररवई #अवध #शरब #जबत #Bhopal #News
#भपल #म #हल #स #पहल #रसटरटढब #म #दबश #रयसन #रड #और #अयधय #बयपस #पर #कररवई #अवध #शरब #जबत #Bhopal #News

Source link