0

क्‍या एलियंस हैं? 1 घंटे बाद अमेरिका में होगा खुलासा! जानें क्‍या होने जा रहा

क्‍या इस ब्रह्मांड में एलियंस हैं? क्‍या पृथ्‍वी पर दिखाई देने वाले UFO (अनआइ‍डेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट) का दूसरी दुनिया से कोई नाता है? ऐसे कई सवालों का जवाब आज सामने आ सकता है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने पिछले साल एक इंडिपेंडेट स्‍टडी टीम का गठन किया था, जो UFO और UAP का सच पता लगा सके। एक साल की स्‍टडी और निष्‍कर्षों को टटोलने के बाद यह टीम अपनी फाइंडिंग्‍स को पेश करने जा रही है। रिपोर्ट में इस बात पर फोकस किया जा सकता है कि UFO को पहचानने के लिए नासा को क्‍या करने की जरूरत है। 

रिपोर्टों के अनुसार, इस साल की शुरुआत में नासा की टीम ने कहा था कि UFO किसी भी तरह से एलियंस से कनेक्‍टेड नहीं है। उम्‍मीद की जा रही है कि आज आने वाली रिपोर्ट में टीम अपने इस पक्ष पर टिकी रहेगी। एलियंस की मौजूदगी की संभावना को खारिज किया जा सकता है। 

एक साल तक चली स्‍टडी में करीब एक लाख डॉलर का खर्च आया है। नासा का कहना है कि यह स्‍टडी भविष्‍य के लिए रोडमैप तैयार करेगी। UFO से जुड़ी यह रिपोर्ट वॉशिंगटन में Nasa के मुख्यालय में भारतीय समय के अनुसार, आज शाम 7.30 बजे एक ब्रीफिंग के दौरान जारी की जाएगी।

UFO और एलियंस से जुड़ी सबसे ज्‍यादा खबरें अमेरिका से सामने आती हैं। अमेरिकी एयरफोर्स के कई बड़े अधिकारी और ग्राउंड ड्यूटी से जुड़े लोग यूएफओ को देखने की पुष्टि कर चुके हैं। ज्‍यादातर इसे एलियंस की मौजूदगी से जोड़ते हैं। यही वजह है कि आम अमेरिकी नागरिक भी एलियंस से जुड़ी घटनाओं पर यकीन करता है। 

पिछले साल अमेरिकी कांग्रेस के सदस्‍यों के सामने ऐसे सबूत पेश किए गए थे, जो UFO और एलियंस को लेकर बहुत कुछ कह रहे थे। इसी के बाद नासा ने इस पर स्‍टडी कराने का फैसला किया। मुमकिन है कि आज आने वाली रिपोर्ट के बाद चीजें बहुत हद तक क्लियर हो जाएंगी। 
 

Source link
#कय #एलयस #ह #घट #बद #अमरक #म #हग #खलस #जन #कय #हन #ज #रह
2023-09-14 13:13:01
[source_url_encoded