0

ट्रैफिक एसपी ने एनएचएआई को दिया निर्देश: दीदारगंज टोल प्लाजा से मसौढ़ी मोड़ तक ऊंचा होगा डिवाइडर ताकि पार नहीं करें बाइक वाले – Patna News

दीदारगंज टोल प्लाजा से मसौढ़ी मोड़ के बीच बार-बार हादसे को देखते हुए डिवाइडर को ऊंचा किया जाएगा। अभी डिवाइडर चार इंच का है। इससे बाइक सवार पार हो जा रहे हैं, जिससे वे ट्रक या भारी वाहन की चपेट में आ जाते हैं। ट्रैफिक एसपी ने एनएचएआई से कहा है कि डिवा

.

ट्रैफिक एसपी और ट्रैफिक डीएसपी 2 बुधवार को एनएचएआई के अधिकारियों के साथ दीदारगंज पहुंचे थे। इस इलाके में सर्विस लेन पर केवल छोटी गाड़ियां चलेंगी। ट्रक या भारी वाहन के चलने या खड़ा रहने पर कार्रवाई होगी। अगर भारी वाहन खराब हो गया है तो उसे भी सर्विस लेन में लगाने पर फाइन होगा।

एनएच पर जहां-तहां गड्ढा होने की वजह से ट्रैफिक जाम हो जाता है। वाहनों की रफ्तार कम हो जाती है। ट्रैफिक पुलिस ने एनएचएआई के इंजीनियरों को कहा है कि गड्ढे को भर दिया जाए।

पटना जंक्शन

गोलंबर एक महीने के भीतर छोटा हाेगा

पटना जंक्शन गोलंबर छोटा होगा। बड़ा होने की वजह से आसपास के इलाके में जाम लगता है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह बुधवार की शाम पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ पटना जंक्शन के पास पहुंचे। उन्होंने एक माह के अंदर गोलंबर को छोटा करने को कहा, ताकि लोग जंक्शन आसानी से आ-जा सकें।

कई माह से इस गोलंबर को छोटा करने की बात कही जा रही थी। पहले इस गोलंबर पर पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा लगी हुई थी। उसे वहां से हटाकर विश्वेश्वरैया भवन के पास बेली रोड पर लगा दिया गया। इस बीच, होली को लेकर यात्रियों की भारी भीड़ रहेगी।

डीएम ने ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस को जीपीओ गोलंबर, पटना जंक्शन गोलंबर, बुद्ध स्मृति पार्क, वीणा सिनेमा हॉल और आसपास के इलाके में पुलिस को तैनात रहने का निर्देश दिया है, ताकि भीड़ प्रबंधन किया जा सके। पुलिसकर्मियों को कहा गया है कि वे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से बार-बार घोषणा करते रहें, ताकि कहीं भी भीड़ जमा न हो।

#टरफक #एसप #न #एनएचएआई #क #दय #नरदश #ददरगज #टल #पलज #स #मसढ #मड #तक #ऊच #हग #डवइडर #तक #पर #नह #कर #बइक #वल #Patna #News
#टरफक #एसप #न #एनएचएआई #क #दय #नरदश #ददरगज #टल #पलज #स #मसढ #मड #तक #ऊच #हग #डवइडर #तक #पर #नह #कर #बइक #वल #Patna #News

Source link