मध्य प्रदेश के धार जिले में एक टैंकर ने दो कारों को आमने-सामने टक्कर मार दी, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। टैंकर रांग साइड से आ रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को शवगृह में भेज दिया है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 13 Mar 2025 07:59:59 AM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Mar 2025 08:06:32 AM (IST)
HighLights
- टैंकर ने दो कारों को मारी आमने-सामने से टक्कर मार दी।
- धार जिले में यह हादसा उज्जैन-बदनावर फोरलेन पर हुआ।
- पुलिस ने कार से शवों को बाहर निकालकर शवगृह भेजा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, धार(Dhar Road Accident)। मध्य प्रदेश के धार जिले में देर रात उज्जैन-बदनावर फोरलेन पर एक टैंकर ने दो कारों को टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। टैंकर रांग साइड से आ रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक टक्कर आमने-सामने हुई और यह इतनी तेज थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी।
इसके बाद पुलिस मौंके पर पहुंची और कारों से शवों को निकालकर शवगृह में भेजा। जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए लोग रतलाम और मंदसौर जिले के रहने वाले हैं।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए नईदुनिया के साथ।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fdhar-dhar-accident-7-killed-in-head-on-collision-between-tanker-and-two-cars-8382986
#Dhar #Accident #धर #म #रग #सइड #स #आ #रह #टकर #न #द #कर #क #मर #टककर #सत #क #मत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/dhar-dhar-accident-7-killed-in-head-on-collision-between-tanker-and-two-cars-8382986