भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के आसपास क्षेत्र में चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती सर्कुलेशन के रूप में पश्चिमी अफगानिस्तान की तरफ से बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से तापमान में बदलाव नजर आएगा। एमपी के 23 जिलों में मौसम बदलेगा।
सुबह चली दक्षिण पूर्वी हवा
शहर में सुबह 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वी-दक्षिण पूर्वी हवा चली। दोपहर को हवा की दिशा बदली। 6 से 32 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिमी हवाएं दर्ज की गई। आद्रता 21 फीसदी रही।
होली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो होली में बीते कई सालों से गर्मी बढ़ने का ट्र्रेंड रहा है लेकिन इस बार ये बदलेगा। हालांकि, इस बार थोड़ी ठंडक रहेगी। पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो सिर्फ तीन बार ऐसा हुआ जब होली पर थोड़ी ठंडक रही। बाकी 7 बार होली पर दिन में अच्छी गर्मी पड़ी है।
कैसा रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग सबसे ज्यादा गर्म रहे। नर्मदापुरम-जबलपुर संभाग में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। पिछले 48 घंटे के दौरान बैतूल में 36.5 डिग्री, भोपाल में 37.1 डिग्री, धार में 39.1 डिग्री, गुना में 38.1 डिग्री, नर्मदापुरम में 39 डिग्री, जबलपुर में 35.2 डिग्री, मंडला में 37.2 डिग्री और सिवनी में 37.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।
Source link
#एमप #म #चकरवत #सरकलशन #एकटव #जल #म #मसम #दखएग #तख #तवर #Cyclonic #circulation #active #heat #increase #districts
https://www.patrika.com/indore-news/cyclonic-circulation-active-in-mp-heat-will-increase-in-23-districts-19457966