नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम साकरिया खेड़ी में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घर की दीवार में जा घुसा। हादसे में घर के बाहर खाट पर बैठे मानसिंह बंजारा (50) की मौके पर मौत हो गई। घटना बुधवार रात तकरीबन 9 बजे की है।
.
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल को मनासा के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
गुरुवार सुबह मृतक के परिजनों ने आरोपी ट्रैक्टर मालिक के घर के बाहर प्रदर्शन किया।
मृतक के परिजनों ने आरोपी ट्रैक्टर मालिक के घर के बाहर शव को जलाने की धमकी दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
#अनयतरत #टरकटर #न #खट #पर #बठ #वयकत #क #कचल #मत #डरइवर #फरर #परजन #न #टरकटर #मलक #क #घर #क #बहर #कय #परदरशन #Neemuch #News
#अनयतरत #टरकटर #न #खट #पर #बठ #वयकत #क #कचल #मत #डरइवर #फरर #परजन #न #टरकटर #मलक #क #घर #क #बहर #कय #परदरशन #Neemuch #News
Source link