सिवनी में यातायात नियमों की अनदेखी मामले में पुलिस ने 140 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। साथ ही वाहनों से 1.45 लाख का जुर्माना वसूला है। यातायात थाना प्रभारी विजय बघेल के अनुसार, पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्
.
पिछले सप्ताह यातायात पुलिस ने 150 और जिले के अन्य थानों ने 140 वाहनों पर कार्रवाई की। कुल 290 वाहनों पर अमानक नंबर प्लेट के लिए जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा, अवैध हूटर-सायरन का उपयोग करने वाले दो वाहनों से 6,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने निजी वाहनों से अवैध तरीके से स्टीकर भी हटवाए।
यातायात नियमों की अनदेखी करने के मामले में वाहनों ने कार्रवाई की।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का उपयोग करने की अपील की है। अवैध हूटर-सायरन के उपयोग पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। यह अभियान 15 मार्च तक चलेगा। नागरिक फोन नंबर 7587647905 पर संपर्क कर अभियान में सहयोग कर सकते हैं।
पुलिस ने दो महत्वपूर्ण स्लोगन भी जारी किए हैं – “सायरन और हूटर के गलत उपयोग से नहीं, नियमों का पालन कर अपनी पहचान बनाएं” और “वाहन की सुरक्षा बढ़ाएं, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अपनाएं”।
#सवन #म #यतयत #नयम #क #अनदख #वहन #पर #लख #क #जरमन #हटरसयरन #पर #भ #एकशन #Seoni #News
#सवन #म #यतयत #नयम #क #अनदख #वहन #पर #लख #क #जरमन #हटरसयरन #पर #भ #एकशन #Seoni #News
Source link