बच्चे को लेकर माता-पिता गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचे थे।
शिवपुरी में एक तांत्रिक ने धूनी देने के नाम पर छह महीने के बच्चे को झुलसा दिया। बच्चे के गाल और होंठ बुरी तरह झुलस गए हैं। उसकी आंखों की रोशनी जाने का खतरा है। हालांकि, तांत्रिक वाले बात पर परिवार बाद में मुकर गया।
.
बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि बच्चे की दोनों आंखों का कॉर्निया जल चुका है, जिससे उसकी दृष्टि पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
डॉक्टर का कहना है कि बच्चे की आंखों की रोशनी जा सकती है।
अस्पताल पहुंचे माता-पिता, बाद में बयान से मुकरे
शहर की हनुमान कॉलोनी निवासी आदेश वर्मा गुरुवार शाम को अपने छह माह के बेटे मयंक को जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने जब बच्चे की हालत देखी तो माता-पिता से पूछताछ की। पहले तो बच्चे की मां ने रोते हुए बताया कि वे उसे रामनगर, कोलारस के एक तांत्रिक के पास ले गए थे, जहां धूनी देने के नाम पर बच्चे को दाग दिया गया। लेकिन जब यह मामला सामने आने लगा तो माता-पिता ने अपनी बात से पलटते हुए कहा कि बच्चा रसोई में चाय से जल गया।
सिविल सर्जन बीएल यादव ने बताया कि यह घटना अंधविश्वास के कारण हुई है और इसकी सूचना पुलिस को दी जा रही है।
डॉक्टर ने कहा- कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने बताया कि बच्चे को लेकर माता-पिता मेरे पास आए थे। उन्होंने खुद बताया कि वे उसे किसी तांत्रिक के पास ले गए थे। वहां से लौटने के बाद यह स्थिति हुई है। यह बेहद दुखद घटना है और इसमें कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
#ततरक #न #धन #क #नम #पर #बचच #क #गल #दग #डकटर #बल #आख #क #रशन #जन #क #भ #खतर #परजन #मकर #कह #चय #स #जल #Shivpuri #News
#ततरक #न #धन #क #नम #पर #बचच #क #गल #दग #डकटर #बल #आख #क #रशन #जन #क #भ #खतर #परजन #मकर #कह #चय #स #जल #Shivpuri #News
Source link