5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बिपाशा बसु और डिनो मोरिया की जोड़ी 2002 की फिल्म ‘राज’ की वजह से आज भी याद की जाती है। इस फिल्म ने सिर्फ अपनी कहानी और गानों से लोगों का दिल नहीं जीता, बल्कि दोनों की जबरदस्त जोड़ी भी चर्चा में रही। लेकिन ‘राज’ की शूटिंग के दौरान दोनों की निजी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव चल रहा था।
डिनो ने पिंकविला से बात करते हुए बताया कि इस फिल्म के दौरान उनका और बिपाशा का ब्रेकअप हो रहा था, जिसे संभालना दोनों के लिए आसान नहीं था।

सेट पर बिपाशा रोज उदास रहती थी
डिनो मोरिया ने बताया कि ‘राज’ की शूटिंग के समय उनका और बिपाशा का रिश्ता टूट रहा था और इस ब्रेकअप का असर बिपाशा पर साफ दिख रहा था।
डिनो कहते हैं, ‘जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब हमारा ब्रेकअप हो रहा था। सच्ची बात यह है कि मैंने ही यह रिश्ता तोड़ने का फैसला लिया था, क्योंकि कुछ बातें सही नहीं चल रही थी। बिपाशा के लिए यह वक्त बहुत कठिन था और मुझे रोज सेट पर उसका उदास चेहरा देखना पड़ता था। यह मेरे लिए भी आसान नहीं था।’

दोनों ने अपना रिश्ता बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन चीजें उनके हाथ से निकल चुकी थी। डीनो ने कहा, ‘हमने अपने अलग-अलग रास्ते चुन लिए थे। हमने इस रिश्ते को संभालने की भी कोशिश की, लेकिन कुछ भी सही नहीं हो रहा था। आखिरकार मैंने सोच लिया कि आगे बढ़ना ही बेहतर होगा।’

समय हर दुख को भर देता है
ब्रेकअप के दौरान डिनो और बिपाशा एक ही फिल्म में साथ काम कर रहे थे, जो उनके लिए और भी मुश्किल हो गया था। डीनो कहते हैं, ‘जिस इंसान के साथ आपने इतने साल बिताए हो, उससे दूर जाना मुश्किल होता है। ऊपर से एक साथ काम करना और भी कठिन हो जाता है। लेकिन समय सब कुछ ठीक कर देता है।’
डिनो के मुताबिक, ‘उस वक्त सब कुछ मुश्किल लगता है, लेकिन हमेशा विश्वास रखना चाहिए कि वक्त के साथ सब कुछ अपनी जगह पर आ जाता है। सब कुछ समय पर छोड़ देना चाहिए।’

दोस्ती में बदला रिश्ता
समय के साथ दोनों के बीच की कड़वाहट भी कम हो गई और दोनों अच्छे दोस्त बन गए। डिनो कहते हैं, ‘वो पल बहुत कठिन था, इमोशंस और गुस्से से भरा हुआ, लेकिन धीरे-धीरे समझ आया कि यह सिर्फ एक समय था। अब हम दोनों एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हैं, इसलिए हमने सोचा कि कम से कम दोस्ती तो बनाए रखी जा सकती है।’
बता दें कि डिनो मोरिया और बिपाशा बसु की पहली मुलाकात एक म्यूचुअल फ्रेंड ने ब्लाइंड डेट पर कराई थी। यह रिलेशनशिप 1996 से लेकर 2001 तक चला, लेकिन ‘राज’ की शूटिंग के दौरान दोनों अलग हो गए।
Source link
#बपश #बस #स #बरकअप #पर #डन #मरय #बल #वह #सट #पर #उदस #रहत #थ #य #दखन #मशकल #थ #लकन #मझ #भ #आग #बढन #थ
2025-03-13 23:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fdino-morea-spoke-on-breakup-with-bipasha-basu-134637537.html