होली पर्व पर जुमे की नमाज के चलते जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम शहर में किए गए हैं, वहीं इस बीच रंग और उत्साह उल्लास के पर्व को लेकर लोगों के मन में कई तरह की बेचैनी भी है। लेकिन इस बीच धर्मगुरुओं ने आगे आकर शहर में सौहार्द और भाईचारे पर जोर दिया है। कह
.
रंगों का त्योहार , किसी को बुराई नहीं होना चाहिए होली रंगों का त्योहार है। इस दिन बुराई को एक तरफ रखकर एक-दूसरे को गुलाल लगा, गले मिलकर अच्छाई की तरफ बढ़ना चाहिए। हमारी परंपराएं जब से धूमिल होने लगी है, जब से राग, द्वेष, मलाल बढ़ा है। जिन्हें भी नमाज पढ़ना है, उन्हें रंगों से दूर रहना है तो वे घर में भी पढ़ सकते हैं, मुझे लगता है होली से किसी को बुराई नहीं होना चाहिए। – बालयोगी उमेशनाथ महाराज (राज्यमंत्री का दर्जा)
होली-नमाज कोई पहली बार नहीं, सोहार्द रहेगा हमारा शहर हमेशा से शांति, सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक रहा है। होली व जुमे की नमाज कोई पहली बार नहीं आई है। यहां तो सारे त्योहार ही हम आपस में सदभावपूर्ण माहौल में मनाते आ रहे हैं। कभी किसी को कोई कहने की जरूरत ही नहीं पड़ी। ये त्योहार भी अमन के साथ ही सभी मनाए। आगे भी भाईचारे और सौहार्द का ये सिलसिला जारी है, था और रहेगा। – खलीकुर्रहमान, शहरकाजी
पुख्ता बंदोबस्त, सभी सौहार्द का परिचय दें
^ होली पर्व व जुमे की नमाज के चलते पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त है। आरएएफ की कंपनी संवेदनशील क्षेत्रों में लगा दी। घुड़सवार दल के अलावा ड्रोन टीमें भी निगरानी में लगाई है। कोई गड़बड़ करेगा तो सख्ती से निपटेंगे। सभी से यही कहना है कि सौहार्द का परिचय दें व त्योहार को सद्भाव के साथ मनाए। – प्रदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक
3 ड्रोन कैमरे, आरएएफ की दो कंपनियां भी शहर पहुंची, 1200 जवान तैनात
शहर में होली पर 1200 पुलिस कर्मियों की शहर में तैनाती की गई है। रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की दो कंपनियां भी शहर पहुंची। वहीं सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएएफ) का 500 जवानों का बल भी शहर में है। तीन ड्रोन कैमरों से भी गुरुवार से ही निगरानी शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया होली पर्व को लेकर गुरुवार शाम से ही शहर सहित पूरे जिले में पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है।
इन पुलिसकर्मियों की शनिवार सुबह तक ड्यूटी रहेगी। शहर में 1200 पुलिस जवानों के अलावा आरएएफ की दो कंपनियां हुड़दंग एसएएफ के जवानों के बल को भी तैनात किया है। होली पर्व पर हुड़दंग मचाने और उत्पात करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शहर में 28 से ज्यादा स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां पुलिस का विशेष फोकस रहेगा। गुरुवार से ही तीन ड्रोन कैमरों से भी निगरानी शुरू कर दी गई है। महाकाल थाना क्षेत्र में ड्रोन कैमरे में एक घर की छत पर ईंटें रखी हुई दिखाई दी, जिस पर पुलिस की टीम उस घर पर तत्काल तलाशी के लिए पहुंची। वहां पता चला कि मकान में पिछले कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा है।
#धरमगर #बल #परव #सहरद #स #मनए #महकल #कषतर #समत #सवदनशल #कषतर #म #आसमन #स #भ #नगरन #Ujjain #News
#धरमगर #बल #परव #सहरद #स #मनए #महकल #कषतर #समत #सवदनशल #कषतर #म #आसमन #स #भ #नगरन #Ujjain #News
Source link