0

पुलिस अलर्ट: 1000 जवान, 30 मोबाइल टीमें तैनात, ड्रोन से नजर – Sagar News

होलिका दहन की रात से शहर में पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। 1000 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। शहर व आसपास के थानों में 30 टीमें अपने-अपने इलाके में भ्रमण कर रही हैं। होली पर सभी थाना क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से माहौल पर नजर रखी जाएगी।

.

गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने शहर के चौराहों पर चैकिंग लगाई। इस दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव, हूटर व लाल, नीली बत्ती लगाए वाहनों के चालान काटे गए। एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा, सीएसपी ललित कश्यप शहर के थाना प्रभारियों के साथ लगातार भ्रमण कर रहे हैं।

शांति समिति की बैठक में दिए निर्देश

एडिशनल एसपी सिन्हा ने बताया कि सभी थानों में शांति समिति की बैठकें बुलाई गई थीं। जिसमें होली व रमजान शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने के निर्देश दिए गए हैं। माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी घटना के संबंध में डायल-100 को सूचित किया जा सकता है। पुलिस की मोबाइल टीमें व ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने को कहा गया है। स्मार्ट सिटी व पुलिस के सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत, कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंघल, कैंट थाना प्रभारी विजय सिंह राजपूत लगातार इलाकों में निकलकर टीम के साथ सुरक्षा इंतजामों में लगे हुए हैं।

हूटर व लाल-नीली बत्ती पर सख्ती

ट्रैफिक पुलिस शहर के चौराहों पर लगातार चैकिंग कर रही है। ट्रैफिक डीएसपी मयंक चौहान व निरीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस मुख्यालय व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आगामी त्यौहारों को देखते हुए विशेष वाहन चैकिंग लगाई गई है। हूटर एवं लाल, नीली बत्ती लगाकर वाहन चलाने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

#पलस #अलरट #जवन #मबइल #टम #तनत #डरन #स #नजर #Sagar #News
#पलस #अलरट #जवन #मबइल #टम #तनत #डरन #स #नजर #Sagar #News

Source link