2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शाहरुख खान 2001 में अमेरिका में थे, जब न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला हुआ था। एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि वह 9/11 हमलों के समय न्यूयॉर्क में थे। उस समय उनके साथ उनका परिवार और करण जौहर की मां हीरू जौहर भी मौजूद थीं। इतना ही नहीं, वापस जाने के लिए उन्हें स्पेशल परमिशन मांगनी पड़ी थी।
DW न्यूज से बातचीत में शाहरुख खान ने कहा था, ‘मैं उस समय न्यूयॉर्क में था। मेरे साथ करण जौहर की मां हीरू, मेरी पत्नी गौरी और मेरा बेटा आर्यन भी थे। हमें फिल्म अशोका के लॉन्च के लिए इंटरव्यू करना था, जबकि बाकी की टीम को हमसे चार घंटे पहले टोरंटो जाना था।’
बता दें, उस वक्त शाहरुख अपनी फिल्म ‘माई नेम इज खान’ को भी प्रमोट कर रहे थे, जो आतंकी हमले के बाद पश्चिम में बढ़ते इस्लामोफोबिया पर आधारित थी।

फिल्म अशोका में शाहरुख खान के साथ करीना कपूर नजर आई थीं।
शाहरुख खान ने कहा, ‘मैं सो रहा था, तभी अचानक करण जौहर की मां आईं और उन्होंने मुझे जगाते हुए आतंकी हमले के विजुअल्स दिखाए। उन्होंने टीवी पर जो न्यूज मुझे दिखाई, उसमें प्लेन क्रैश होने की खबर थी। शुरुआत में मुझे लगा कि हमारी टीम का प्लेन क्रैश हो गया, इसलिए वह मुझे इसके बारे में बता रही हैं। उस समय कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। मेरे रूम के नीचे मीडिया इंटरव्यू के लिए इंतजार कर रहे थे, जबकि मैं सोच रहा था कि क्या हो गया।’

शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान।
शाहरुख खान ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक वे न्यू यॉर्क में फंसे रहे क्योंकि फ्लाइट रद्द हो गई थीं। लेकिन कुछ दिन बाद उन्हें अधिकारियों से स्पेशल परमिशन मिली और वह अपने परिवार और करण की मां के साथ टोरंटो चले गए। शाहरुख ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि इस घटना का उनपर पर गहरा असर पड़ा, जैसे बाकी लोगों पर पड़ा था।’
Source link
#आतक #हमल #क #वकत #नययरक #म #थ #शहरख #खन #बल #परवर #भ #सथ #थ #दश #छडन #क #लए #लन #पड #थ #सपशल #परमशन
2025-03-13 23:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fshahrukh-khan-was-in-new-york-on-911-with-his-son-aryan-and-wife-gauri-take-special-permission-to-leave-the-country-134638494.html