सतना में गुरुवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होलिका दहन का पर्व मनाया गया। रात 11:49 के बाद शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया। इस दौरान लोगों ने जौ की बालियां भूनीं।
.
शहर के सभी प्रमुख चौराहों और मोहल्लों में परंपरागत तरीके से होलिका दहन हुआ। मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने इस दिन व्रत रखा। वे फागुनी गीत गाती हुई सुभाष पार्क पहुंचीं। वहां उन्होंने विधि-विधान से होलिका पूजन किया।
गली-मोहल्लों में महिलाओं ने लोकगीतों की धुन पर नृत्य कर खुशियां मनाईं। लोगों ने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की। बच्चों ने होलिका में उपलों की माला डालकर पूजन में हिस्सा लिया। देर रात लोग डीजे की धुन पर थिरकते रहे। एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और गले मिले।
#सतन #म #रत #पर #हआ #हलक #दहन #वधवधन #स #हआपजन #महलओ #न #रख #वरत #ढलनगड #क #सथ #मनय #जशन #Satna #News
#सतन #म #रत #पर #हआ #हलक #दहन #वधवधन #स #हआपजन #महलओ #न #रख #वरत #ढलनगड #क #सथ #मनय #जशन #Satna #News
Source link