जबलपुर में सेना के जवान ने गुरुवार रात जमकर हंगामा मचाया। कैंट थाना के सदर इलाके में बाइक सवार आर्मी मैन ने पहले तो तीन लोगों पर धारदार हथियार से हमला किया। उसके बाद सेना कैंपस में जाकर छुप गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जवान को पकड़ने को कोशिश की
.
गोली मार दूंगा-फिर धारदार हथियार से किया हमला
गुरुवार की रात करीब साढ़े 10 बजे होली त्योहार को लेकर सदर एरिया काफी भीड़ भाड़ थी। उसी दौरान बाइक क्रमांक सीजी 04 जेड एच 3014 पर सेना का जवान निकला। बताया जा रहा है कि सेना का जवान शराब के नशे में धुत था। जिसके चलते लहराते हुए बाइक चला रहा था। सदर इलाके में चौराहे में खड़े होकर लोगों से बहस करने लगा। उन्हें सड़क से दूर हटने को कहा। इस बात पर लोगों ने सैनिक से कहा कि सड़क पर बहुत रास्ता है, यहां से निकल जाओ, इतना सुनते ही नशे में धुत जवान ने गोली मारने की धमकी देते हुए बाइक खड़ी की और डिक्की से चाकू निकाल कर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद मौके पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया जवान।
तीन लोगों को चाकू मारा-फिर सेना के कैंपस में घुस गया
मौके पर मौजूद पुरुषोत्तम पासी ने बताया कि सबसे पहले सेना के जवान ने चिंटू के पेट में चाकू मारा, उसे बचाने के लिए सोनू आया तो उसके भी सिर पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों को बचाने के लिए मैं आया तो उसने मुझे भी पैर और हाथ में चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जब सैनिक का पीछा किया तो बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गया और कैंपस में घुस गया। घटना की जानकारी मिलते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सैनिक की बाइक जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
पुलिस तलाश कर रही है
कैंट थाना प्रभारी देवेंद्र पटले ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टीआई के मुताबिक घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया यह भी जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद भागते समय सैनिक भी घायल हो गया है। फिलहाल उसकी तलाश जारी है। सैनिक का नाम क्या है, और किस रेजिमेंट में पदस्थ है, इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
#जबलपर #म #सन #क #जवन #न #तन #क #चक #मर #नश #म #धत #सनक #न #सड़क #पर #खड़ #लग #स #कय #ववद #वरदत #क #बद #आरम #कपस #म #छप #Jabalpur #News
#जबलपर #म #सन #क #जवन #न #तन #क #चक #मर #नश #म #धत #सनक #न #सड़क #पर #खड़ #लग #स #कय #ववद #वरदत #क #बद #आरम #कपस #म #छप #Jabalpur #News
Source link