0

तस्वीरों में देखिए गुना का होलिका दहन: सबसे पहले पुरानी गल्ला मंडी में जली होली; विधायक जयवर्धन सिंह ने किले पर की पूजा-अर्चना – Guna News

सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र दुर्गा चौक का होलिका दहन रहा।

गुना में होली उत्सव के तहत 500 से ज्यादा जगहों पर होलिका दहन किया गया। सबसे पहले पुरानी गल्ला मंडी में होलिका दहन हुआ। यहां से कई जगह होलिका की आग ले जाकर मोहल्लों में नागरिकों ने होलिका दहन किया।

.

राघौगढ़ किले पर विधायक जयवर्धन सिंह ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होलिका दहन किया। दुर्गा चौक पर 12 फीट ऊंची होलिका बनाई गई, वहीं तलैया मोहल्ले में गौकाष्ठ से पर्यावरण-संवेदनशील होलिका का दहन हुआ।

नगरवासियों ने पूजा-अर्चना कर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। होलिका दहन के दौरान युवा पारंपरिक गीतों पर झूमते नजर आए। विभिन्न सरकारी संस्थानों, कॉलोनियों और मोहल्लों में भी हर्षोल्लास के साथ यह परंपरा निभाई गई।

तस्वीरों में देखिए होलिका दहन…

दुर्गा चौक पर होलिका दहन।

दुर्गा चौक पर 12 फीट की होलिका बनाई गई थी।

दुर्गा चौक पर 12 फीट की होलिका बनाई गई थी।

राघौगढ़ किले पर विधायक जयवर्धन सिंह ने होलिका दहन से पहले पूजा अर्चना की।

राघौगढ़ किले पर विधायक जयवर्धन सिंह ने होलिका दहन से पहले पूजा अर्चना की।

तलैया मोहल्ले में गौकाष्ठ से होलिका बनाकर दहन किया गया।

तलैया मोहल्ले में गौकाष्ठ से होलिका बनाकर दहन किया गया।

होलिका से अग्नि ले जाते नागरिक।

होलिका से अग्नि ले जाते नागरिक।

दुबे कॉलोनी में होलिका दहन से पहले पूजा करते राष्ट्रीय कॉफी बोर्ड के सदस्य मनोज दुबे।

दुबे कॉलोनी में होलिका दहन से पहले पूजा करते राष्ट्रीय कॉफी बोर्ड के सदस्य मनोज दुबे।

होलिका दहन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह रहा।

होलिका दहन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह रहा।

घरों में होलिका दहन से पहले पूजा करती महिलाएं।

घरों में होलिका दहन से पहले पूजा करती महिलाएं।

नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड में होलिका दहन किया गया।

नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड में होलिका दहन किया गया।

वन विभाग में होलिका दहन किया गया। इस दौरान विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

वन विभाग में होलिका दहन किया गया। इस दौरान विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

होलिका दहन देखने पहुंचे नागरिक।

होलिका दहन देखने पहुंचे नागरिक।

एक ही पंक्ति में कई होलिकाओं का दहन हुआ।

एक ही पंक्ति में कई होलिकाओं का दहन हुआ।

होली के गीतों पर थिरकते युवा।

होली के गीतों पर थिरकते युवा।

।।।

।।।

#तसवर #म #दखए #गन #क #हलक #दहन #सबस #पहल #परन #गलल #मड #म #जल #हल #वधयक #जयवरधन #सह #न #कल #पर #क #पजअरचन #Guna #News
#तसवर #म #दखए #गन #क #हलक #दहन #सबस #पहल #परन #गलल #मड #म #जल #हल #वधयक #जयवरधन #सह #न #कल #पर #क #पजअरचन #Guna #News

Source link