पुलिस गिरफ्त में धोखाधड़ी का आरोपी।
सागर में प्लाट की फर्जी रजिस्ट्री कर महिला से 9 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी को मोतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दंपती से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों को उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से पकड़ा गया।
.
ये है मामला- फरियादिया संतकबीर वार्ड, सागर निवासी मथुरा पति दुर्गा प्रसाद कोष्टी ने थाने में शिकायत दी थी कि उनके नाम से केशवगंज वार्ड में मकान था। मोहल्ले के रहीश खान, नजमा खान, अन्नू उर्फ अनीश और मनोज यादव से जान-पहचान थी।
2016 में रहीश और मनोज यादव ने उन्हें 1 हजार वर्ग फीट का मकान मोमिनपुरा में दिलाने का झांसा दिया और उनका मकान 10 लाख रुपए में बिकवा दिया। इसके बाद उनके नाम पर विठ्ठलनगर में 500 वर्ग फीट का प्लाट खरीदा गया, जिस पर मकान बनाने के लिए उन्होंने 5 लाख रुपए दिए।
जान से मारने की धमकी देने का आरोप इसी बीच रहीश खान ने फर्जीवाड़ा कर प्लाट की रजिस्ट्री अनीश खान के नाम करा दी और 9 लाख रुपए हड़प लिए। जब मथुरा ने इस संबंध में अन्नू और मनोज यादव से पूछा, तो उन्होंने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
‘धोखाधड़ी के और मामले सामने आ सकते हैं’ महिला की शिकायत पर मोतीनगर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। टीआई जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी पति-पत्नी उत्तर प्रदेश में रह रहे हैं।
आरोपी रहीश पिता यासीन खान (42) और नजमा बी (45) को मंडी रोड, महरौनी, ललितपुर (उप्र) से गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को दोनों को सागर लाया गया, जहां उनसे पूछताछ जारी है। टीआई ने कहा कि पूछताछ के दौरान और भी धोखाधड़ी के मामले सामने आने की संभावना है।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsagar%2Fnews%2Fhusband-and-wife-arrested-for-cheating-by-registering-the-plot-134642406.html
#पलट #क #फरज #रजसटर #करन #वल #दपत #गरफतर #महल #क #झस #म #लकर #मकन #बकवय #लख #रपए #लकर #यप #भग #थ #Sagar #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/sagar/news/husband-and-wife-arrested-for-cheating-by-registering-the-plot-134642406.html