इंडियन आर्मी में भर्ती की प्रकिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, राजगढ़, रायसेन, सिहोर विदिशा, गुना, अशोकनगर, पन्ना, दामोह, नरसिंहपुर, और पांढुरना के उम्मीदवार इ
.
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे पंजीकरण के दौरान दिए गए ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर एक साल तक सुरक्षित रखें, ताकि भर्ती संबंधित सूचना आसानी से मिल सके।
दलालों से सावधान रहने की चेतावनी भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर होता है। उम्मीदवारों को दलालों से सावधान रहने की सलाह दी गई है। उम्मीदवार किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सेना भर्ती कार्यालय, नारियल खेडा भोपाल में उपस्थिति होकर या दुरभाष संख्या 07552540954, 9039018588 पर संपर्क कर सकते है।
इन पदों पर होगी भर्ती अग्निवीर (पुरुष) की जनरल तकनीकी, क्लर्क, अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं पास), ट्रेड्समैन (दसवीं पास) और अग्निवीर महिला (सेना पुलिस) नर्सिग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार एजुकेसन, धर्मगुरू, केटरिंग जेसीओ, हवलदार सर्वेयर आटोमेटेड कार्टोग्राफर के पदों के लिए जारी किए गए हैं।
#अगनवर #भरत #क #लए #आवदन #शर #अपरल #तक #कर #रजसटरशन #भपल #समत #जल #क #उममदवर #कर #सकत #ह #आवदन #narmadapuram #hoshangabad #News
#अगनवर #भरत #क #लए #आवदन #शर #अपरल #तक #कर #रजसटरशन #भपल #समत #जल #क #उममदवर #कर #सकत #ह #आवदन #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link