बड़वानी शहर में गुरुवार रात 30 से अधिक स्थानों पर होलिका दहन हुआ। सबसे पहले रात 12:15 बजे पुरानी कोतवाली के सामने शासकीय होलिका का दहन हुआ। इससे पहले होलिका पर नारियल, कंकू-गुलाल, हरकंकड और फूल माला चढ़ाई गई। गोबर के कंडों की मालाएं भी चढ़ाई गईं। विध
.
पुलिस बल रहा तैनात
होलिका दहन के दौरान जनप्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी होलिका दहन स्थलों पर पुलिस जवान तैनात थे।
आज धूलंडी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन लोग गमी वाले परिवारों में जाकर रंग लगाकर संवेदना व्यक्त करेंगे। शासकीय कर्मचारी धूलंडी पर ही रंग पर्व का आनंद लेते हैं। बड़वानी में रंग पंचमी पर रंग पर्व मनाया जाता है। कुछ गांवों में यह उत्सव सप्तमी तक चलता है।
शुक्रवार शाम को नवलपुर में संत खंडेरावजी के जयघोष के साथ गाड़ा खिंचाई का होगी। समें लकड़ी और लोहे की कई टन वजनी गाड़ी खींची जाएगी।
#बडवन #म #स #अधक #सथन #पर #हआ #हलक #दहन #कतवल #म #शसकय #हल #जलई #आज #धलड #पर #मदर #म #फग #उतसव #Barwani #News
#बडवन #म #स #अधक #सथन #पर #हआ #हलक #दहन #कतवल #म #शसकय #हल #जलई #आज #धलड #पर #मदर #म #फग #उतसव #Barwani #News
Source link