मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक अनूठी पहल शुरू की है। इस पहल में लोगों से स्वच्छता पर रील बनाने का आह्वान किया गया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
By Sanjay Rajak
Publish Date: Fri, 14 Mar 2025 09:03:21 AM (IST)
Updated Date: Fri, 14 Mar 2025 10:58:24 AM (IST)
HighLights
- स्वच्छता पर रील बनाने का आह्वान, आकर्षक पुरस्कार के अवसर।
- प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए mp.mygov.in पर पंजीकरण करें।
- प्रतियोगिता के परिणाम मुख्यालय स्तर पर जारी किए जाएंगे।
संजय रजक, इंदौर। मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीणों को जागरूक करने का अनूठा तरीका निकाला है। विभाग ने रील बनाओं प्रतियोगिता शुरू की है। कचरा नहीं, यह कंचन है थीम पर आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी को स्वच्छता पर रील बनाना होगी और उसे वायरल भी करना होगा।
दरअसल विभाग की मंशा है कि कचरे के सुरक्षित निपटान की प्रमुख तीन आदतों के प्रति ग्रामीण की भागीदारी बढ़े और वे जागरूक रहे। यह प्रतियोगिता 15 अप्रैल तक आयोजित होगी, इसके बाद मुख्यालय स्तर पर इनाम घोषित किए जाएंगे। पहला इनाम 2 लाख रुपये का होगा।
20 से ज्यादा रील तैयार हो चुकी हैं
विभाग ने 25 फरवरी से यह प्रतियोगिता शुरू की है। जिसमें इंदौर जिले में अब तक 20 से अधिक रील तैयार हो चुकी है। इधर जिला पंचायत द्वारा स्कूल-कालेज, पंचायत आदि में जाकर विद्यार्थी और आमजन को इस प्रतियोगिता के बारे में बताया जा रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की मदद भी ली जा रही है, ताकि रील बनाने में मदद मिल सकें। हर जिले से कम से कम 5 रील मुख्यालय भेजी जाएगी।
तीन विषय पर बनाना होगी रील
रील प्रतियोगिता ग्रामीण अंचल के लिए है। प्रतियोगिता के लिए तीन विषय गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखो, कचरे का दोबारा उपयोग करो (रिसाइकिल) और खुले में कचरा मत फैलाओ तय किए गए हैं। प्रतिभागी को इन्हीं में किसी एक विषय पर 30 से 45 सेकंड की एचडी क्वालिटी में रील बनाना है। यह ध्यान रखा जाए कि रील रोचक तरीके से बने, ताकि ज्यादा से ज्यादा वायरल हो सके।
ऐसे ले प्रतियोगिता में हिस्सा
किसी एक विषय पर रोचक रील बनाएं और उसे एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यू ट्यूब पर वायरल करें। इसके बाद रील को mp.mygov.in पर अपलोड कर रजिस्ट्रेशन कराएं।
यह मिलेगा पुरस्कार
- प्रथम – 2 लाख रुपये
- द्वितीय – 1 लाख रुपये
- तृतीय – 50 हजार रुपये
- 2 सांत्वना – 25 हजार रुपये
मुख्यालय स्तर पर जारी होगा परिणाम
स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह प्रतियोगिता शुरू की गई है। इसके लिए हम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। इंदौर से वीडियो अपलोड होना भी शुरू हो चुके है। परिणाम मुख्यालय स्तर पर जारी होंगे। – सिद्धार्थ जैन, सीईओ जिला पंचायत इंदौर
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-win-up-to-2-lakh-rupee-in-madhya-pradeshs-swachhata-reel-competition-8383094
#सवचछत #पर #रल #बनकर #जत #सकत #ह #लख #रपय #क #ईनम.. #सरकर #क #वबसइट #पर #कर #अपलई
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-win-up-to-2-lakh-rupee-in-madhya-pradeshs-swachhata-reel-competition-8383094