Hoil 2025: इंदौर में होली के अवसर पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। महू में हुए सांप्रदायिक फसाद के कारण इस वर्ष सुरक्षा व्यवस्था को और भी सख्त बनाया गया है। पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारियों को 24 घंटे तक थाने पर रहने का निर्देश दिया है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Fri, 14 Mar 2025 09:54:22 AM (IST)
Updated Date: Fri, 14 Mar 2025 10:56:54 AM (IST)
HighLights
- इंदौर में होली के लिए पुलिस ने की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत।
- पुलिस लाइन, क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई।
- इंदौर जिले में थाना प्रभारी 24 घंटे तक अपने क्षेत्र में ही रहेंगे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। होली पर पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है। महू सांप्रदायिक फसाद के कारण इस वर्ष ज्यादा सख्ती है। पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारियों को हिदायत देते हुए कहा कि 24 घंटे तक घर नहीं जाएंगे।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(कानून)अमितसिंह के मुताबिक मौजूदा बल के अलावा करीब डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त बल तैनात किया है। पुलिस लाइन, क्राइम ब्रांच और कार्यालयों में पदस्थ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है।
200 अतिरिक्त पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए
नगर सुरक्षा समिति और मोहल्ला समिति की भी मदद ली जा रही है। चारों जोन के डीसीपी द्वारा बल और पेट्रोलिंग की प्लान तैयार किया गया है। उसी के अनुसार बल तैनात किया गया है। करीब 200 अतिरिक्त पेट्रोलिंग वाहन लगाए गए हैं, जो लगातार भ्रमण कर रहे हैं।
एडी.सीपी के मुताबिक संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगावा दिए हैं। सभी थानों में ड्रोन कैमरा भी तैनात किेया गया है। थाना प्रभारी अलर्ट पर हैं। थाना प्रभारी 24 घंटे तक थाना पर ही रहेंगे।
5 दिन पहले से शुरू कर दी सख्ती
एडी.सीपी से मुताबिक पुलिस ने पांच दिन पूर्व ही सख्ती शुरू कर दी। सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। करीब 250 असामाजिक तत्वों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत जेल भेजा जा चुका है। चारों जोन में 1 हजार से ज्यादा आपराधिक तत्वों को बाउंड ओवर किया गया है। थानों और क्षेत्रों में परेड करवा कर रेड और यलो नोटिस जारी किया गया जा चुका है।
इधर… गेर मार्ग में आने वाली सिवरेज लाइन, स्टार्म वाटर लाइन की मरम्मत के निर्देश
गेर मार्ग में आने वाली सिवरेज लाइन, जल वितरण लाइन, स्टार्म वाटर लाइन, सड़क की मरम्मत अगले तीन दिन में अनिवार्य रूप से कर लें। रंगपंचमी पर निकलने गेर के दौरान नागरिकों को किसी तरह की असुविधा नहीं होना चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखें। अगर कहीं कोई चेंबर खुला हो तो उसे बंद कर दें।
यह निर्देश निगमायुक्त शिवम वर्मा ने होली और रंगपंचमी त्यौहार को देखते हुए ली गई समीक्षा बैठक में कही। बैठक में स्मार्ट सिटी इंजीनियर, पीएचइ के अधिकारी, कंसलटेंट उपस्थित थे। बैठक में निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि गेर मार्ग में कोई खतरनाक मकान हो तो उससे दूर रहने का सूचना फ्लेक्स बोर्ड तुरंत लगाया जाए।
Source link
#Hoil #इदर #म #हल #पर #पलस #डरन #स #कर #रह #नगरन #अतरकत #जवन #तनत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-hoil-2025-tight-security-arrangements-in-indore-for-holi-celebrations-8383096