0

इंदौर के रेवेन्यू नगर में होली की धूम: परिवारों ने एक-दूसरे को लगाया रंग-गुलाल, आसपास की कॉलोनियों से आए लोगों का भी स्वागत – Indore News

रेवेन्यू नगर में होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर साल की तरह इस बार भी सभी परिवारों ने एकजुट होकर होली महोत्सव में हिस्सा लिया।

.

कार्यक्रम की शुरुआत होली पूजन से हुई। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं। आसपास की कॉलोनियों से आए मेहमानों का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्हें ठंडाई पिलाई गई और रंग-गुलाल लगाया गया।

समारोह में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने इस रंगारंग कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान पारिवारिक माहौल देखने को मिला और सामुदायिक एकता की मिसाल पेश की गई।

रंग-गुलाल में रंगे रहवासी

महिलाओं ने भी किया धमाल

महिलाओं ने भी किया धमाल

रंगों से खिले चेहरे

रंगों से खिले चेहरे

सभी होली की मस्ती में नजर आए

सभी होली की मस्ती में नजर आए

होलिका दहन से पहले पूजा करने पहुंची महिलाएं

होलिका दहन से पहले पूजा करने पहुंची महिलाएं

बच्चों ने भी एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाया

बच्चों ने भी एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाया

#इदर #क #रवनय #नगर #म #हल #क #धम #परवर #न #एकदसर #क #लगय #रगगलल #आसपस #क #कलनय #स #आए #लग #क #भ #सवगत #Indore #News
#इदर #क #रवनय #नगर #म #हल #क #धम #परवर #न #एकदसर #क #लगय #रगगलल #आसपस #क #कलनय #स #आए #लग #क #भ #सवगत #Indore #News

Source link