मंडला में होलिका दहन के मौके पर तहसील चौराहे पर हजारों कंडों से वैदिक रीति से होलिका दहन संपन्न हुआ। यह परंपरा 2016 से निरंतर चली आ रही है। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अग्नि प्रज्ज्वलित की गई।
.
पुरोहितों ने विधिवत पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि और बुराइयों के विनाश के लिए प्रार्थना की। इस विशेष आयोजन में आसपास के गांवों और शहरों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
आयोजन समिति ने बताया कि वैदिक रीति से किए गए अनुष्ठान सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। यह समाज में सुख-शांति बनाए रखने का माध्यम है।
#वदक #मतरचचर #क #बच #हजर #कड #स #हआ #हलक #दहन #मडल #म #शरदधलओ #न #क #पजअरचन #सखसमदध #क #कमन #क #Mandla #News
#वदक #मतरचचर #क #बच #हजर #कड #स #हआ #हलक #दहन #मडल #म #शरदधलओ #न #क #पजअरचन #सखसमदध #क #कमन #क #Mandla #News
Source link