भोपाल के ग्राम पंचायत बेरखेड़ी वाज्यात में सरपंच कमला योगेश कुशवाहा ने सैकड़ों गरीब बच्चों को होली की पिचकारी, रंग और गुलाल वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सचिव नारायण सिंह मीणा शिवनारायण कुशवाहा उपसरपंच विमला कुशवाहा, सोना कुशवाह प्रमुख
.
होली समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देती है। यह त्योहार लोगों के बीच की दूरियां मिटाता है और प्रेम-सौहार्द बढ़ाता है। बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक यह पर्व नई ऊर्जा और चेतना का संचार करता है। यह पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों में निकटता और सहजता लाता है।
#हल #पर #सरपच #क #सरहनय #पहल #बरखड #वजयत #म #सकड #गरब #बचच #क #बट #पचकर #और #रग #Bhopal #News
#हल #पर #सरपच #क #सरहनय #पहल #बरखड #वजयत #म #सकड #गरब #बचच #क #बट #पचकर #और #रग #Bhopal #News
Source link