0

दमोह में होलिका दहन के बाद घर जाने की अपील कर रहे पुलिस आरक्षक को मारा त्रिशूल

दमोह में होलिका दहन के बाद एक पुलिस आरक्षक पर एक युवक ने त्रिशूल से जानलेवा हमला कर दिया। आरक्षक राजेश ठाकुर और रानू राय होलिका दहन के दौरान ड्यूटी पर तैनात थे। आरोपी झुंना उर्फ सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 14 Mar 2025 02:34:20 PM (IST)

Updated Date: Fri, 14 Mar 2025 02:39:09 PM (IST)

हमले के बाद घायल कांस्टेबल को दमोह जिला अस्पताल ले जाया गया था।

HighLights

  1. पुलिस आरक्षक को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया।
  2. सिर पर वार के बाद पुलिस आरक्षक कुछ बोल नहीं पा रहे हैं।
  3. होलिका दहन के दौरान ड्यूटी पर तैनात थे पुलिस आरक्षक।

नईदुनिया प्रतिनिधि, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह कोतवाली थाना इलाके में होलिका दहन के बाद गुरुवार की रात एक पुलिस आरक्षक पर एक युवक ने त्रिशूल से जानलेवा हमला कर दिया। आरक्षक उस दौरान ड्यूटी पर तैनात था।

घटना के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरक्षक राजेश ठाकुर और रानू राय होलिका दहन के दौरान एक साथ ड्यूटी कर रहे थे। वे होलिका दहन खत्म होने के बाद लोगों को अपने-अपने घर जाने के लिए कह रहे थे। इसी बीच आरोपी झुंना उर्फ सूरज नाम के व्यक्ति ने पीछे से त्रिशूल से हमला कर दिया।

आरक्षक कुछ बोल नहीं पा रहा है

naidunia_image

इस मामले में घायल आरक्षक को तत्काल ही इलाज हेतु जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया है। आरक्षक राजेश ठाकुर के सिर में गंभीर चोट होने के कारण वह बोल भी नहीं पा रहा है।

आरोपी कर रहा मानसिक विक्षिप्त जैसा बर्ताव

naidunia_image

तथा उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इस मामले में एसपी ने बताया कि आरोपी झुंना उर्फ सूरज अहिरवार चैनपुरा बजरिया वार्ड का निवासी है। पुलिस रिकॉर्ड में वह चोरी के अनेक मामलों में आरोपी रह चुका है, लेकिन वर्तमान में वह मानसिक विक्षिप्त जैसा बर्ताव कर रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया है।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fdamoh-damoh-crime-news-police-constable-attacked-with-trishul-in-damoh-8383108
#दमह #म #हलक #दहन #क #बद #घर #जन #क #अपल #कर #रह #पलस #आरकषक #क #मर #तरशल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/damoh-damoh-crime-news-police-constable-attacked-with-trishul-in-damoh-8383108