महासमुंद, छत्तीसगढ़ के रहने वाले 85 वर्षीय बुधराम की चलती ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई। वे पंजाब के व्यास में सत्संग में भाग लेने जा रहे थे।
.
बुधराम गुरुवार शाम को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की रिजर्व बोगी में सवार हुए थे। रात के समय वे संभवतः बाथरूम जाने के लिए उठे और इसी दौरान आमला रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिर गए।
इलाज के दौरान दम तोड़ा डायल 100 की टीम ने तुरंत रेस्क्यू कर उन्हें आमला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
परिजन शव लेकर छत्तीसगढ़ रवाना हुए मृतक के साथ सत्संग में जा रहे करीब 30 लोगों में से कुछ उनके इलाज के लिए ट्रेन से उतर गए थे। बुधराम किसानी करते थे। उनके पुत्र कमल साहू सब्जी का व्यवसाय करते हैं। जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर छत्तीसगढ़ रवाना हो गए हैं।
#पजब #क #सतसग #म #ज #रह #बजरग #क #मत #छततसगढ #एकसपरस #स #आमल #सटशन #क #पस #गर #बथरम #जत #समय #हआ #हदस #Betul #News
#पजब #क #सतसग #म #ज #रह #बजरग #क #मत #छततसगढ #एकसपरस #स #आमल #सटशन #क #पस #गर #बथरम #जत #समय #हआ #हदस #Betul #News
Source link