नीमच में होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। गुरुवार रात को होलिका दहन के बाद शुक्रवार को धुलेंडी का रंगीन जश्न मनाया गया। शहर में होली उत्सव समिति द्वारा 18वीं परंपरागत गैर का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे बारादरी चौराहा से शुरू हुई गैर में हर उ
.
रंगों के पर्व पर जमकर खेली होली।
गैर में भगवान बोलेनाथ की भव्य झांकी निकाली गई। स्वांग धारियों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन किया। डीजे की धुन पर युवाओं ने जमकर डांस किया।नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार भी गैर में शामिल हुए। उन्होंने नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर को गले लगाकर रंग लगाया।

गेर में रहवासियों ने लिया हिस्सा।
शहर के नया बाजार, घंटाघर, सर्राफा बाजार और पुस्तक बाजार होते हुए गेर दोपहर में भारत माता चौराहा पर पहुंची। यहां इस रंगारंग कार्यक्रम का समापन हुआ। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही बच्चे गली-मोहल्लों में रंग-गुलाल के साथ खेलते नजर आए। महिलाओं ने भी बड़े उत्साह से होली का त्योहार मनाया। लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं दीं।

होली पर महिलाओं ने रंगों में भीगीं महिलाएं।
गैर का आकर्षण
महाकुंभ में गंगा स्नान करते हुए साधु संत, महात्माओं के भेष में भजन करते हुए कार्यकारिणी के सदस्य, शिवलिंग से प्रकट हुए महादेव, पंजाबी ढोल की थाप पर नाचते हुए युवकों की टोली, सतरंगी गुलाल की आंधी और रंगों की बयार के बीच मिकी माउस और जोकर की ओर लुभावने नृत्य तथा होली के मद मस्त सदाबहार गीतों पर नृत्य करते हुए नागरिक गण होली की गेर के प्रमुख आकर्षण रहेंगे।
#नमच #म #हल #पर #जशन #18व #परपरगत #गर #म #शमल #हए #हजर #लग #वधयक #न #भ #खल #हल #Neemuch #News
#नमच #म #हल #पर #जशन #18व #परपरगत #गर #म #शमल #हए #हजर #लग #वधयक #न #भ #खल #हल #Neemuch #News
Source link