0

खरगोन में कटे गेहूं के खेत में लगी आग: आशंका- जानबूझकर लगाई गई; 3 क्विंटल गेहूं जलकर राख – Khargone News

खरगोन से लगे देवली गांव में शुक्रवार दोपहर गेहूं के एक खेत में अचानक आग लग गई। खेत में कटकर पड़ा लगभग 3 क्विंटल गेहूं जलकर राख हो गया। इस गेहूं की कीमत करीब 8 हजार रुपए थी।

.

खेत खरगोन निवासी प्रयाग सिंह का है। उनके साझेदार भियान सिंह ने 2 दिन पहले गेहूं की कटाई कराई थी। होली के कारण थ्रेसिंग का काम रुका हुआ था।

देवली के दशरथ राठौड के अनुसार, आग लगने के समय हवा भी चल रही थी। गांव के 50 से अधिक किसानों ने तुरंत मदद के लिए आगे आए। सभी ने मिलकर आधे घंटे में पड़ोसी खेत में मक्का से आग पर काबू पा लिया। किसानों ने बचे हुए गेहूं के पुलों को सुरक्षित दूरी पर हटा दिया।

घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से जले हुए खेत की जुताई करवाई। खेत के आसपास माचिस बॉक्स और तीलियां बिखरी मिली हैं। आशंका है कि आग जानबूझकर लगाई गई हो सकती है। हालांकि, अब तक प्रशासन में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

#खरगन #म #कट #गह #क #खत #म #लग #आग #आशक #जनबझकर #लगई #गई #कवटल #गह #जलकर #रख #Khargone #News
#खरगन #म #कट #गह #क #खत #म #लग #आग #आशक #जनबझकर #लगई #गई #कवटल #गह #जलकर #रख #Khargone #News

Source link