होली के गीतों पर नागरिकों ने नृत्य किया।
मानस भवन समिति द्वारा शुक्रवार शाम होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में फूलों से होली खेली गई। समिति के पदाधिकारियों ने नागरिकों पर फूल बरसाए। वहीं भजन गायकों ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
.
समिति के सचिव सुनील अग्रवल शुभम ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि दुनिया में भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां इस तरह का त्योहार मनाया जाता है। होली पर सभी लोग बैर भूल जाते हैं। सभी एक-दूसरे को होली की बधाई देते हैं और रंग लगाते हैं। यह सनातन धर्म का बड़ा त्योहार है। उन्होंने कहा कि आगे भी मानस भवन समिति इस तरह के कार्यक्रम करती रहेगी।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण के बाद कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद बांसुरी वादक ने अपनी प्रस्तुति दी। मथुरा से आए कलाकारों ने फाल्गुन के गीत गाए। इस दौरान भगवान कृष्ण और राधा के रूप में दो बालिकाओं ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उपस्थित लोग भजनों पर जमकर थिरके। कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, नपाध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता सहित अतिथियों ने भी गीतों पर डांस किया।
तस्वीरों में देखिए आयोजन…




#गन #म #फगन #क #गत #पर #थरक #कलकटर #मनस #भवन #म #हल #मलन #समरह #आयजत #कलकर #न #द #भजन #क #परसतत #Guna #News
#गन #म #फगन #क #गत #पर #थरक #कलकटर #मनस #भवन #म #हल #मलन #समरह #आयजत #कलकर #न #द #भजन #क #परसतत #Guna #News
Source link