जिला मुख्यालय कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भलुहा में एक व्यक्ति का शव मिला है। शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे गांव के सत्यवान रावत ने जंगल किनारे शव पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
.
कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के शव पर काली हाफ टी-शर्ट और पीले रंग की स्वेटर थी। शव एक तौलिया में लिपटा हुआ था। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
मृतक का शव।
शिनाख्ती में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आसपास के गांवों से भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। कोतवाली पुलिस ने आसपास के थानों को भी सूचना भेज दी है। ग्रामीणों से किसी संदिग्ध व्यक्ति या घटना की जानकारी साझा करने की अपील की गई है।
#सध #क #भलह #गव #म #मल #शव #गरमण #न #द #पलस #क #सचन #कल #टशरट #और #पल #सवटर #म #थ #मतक #Sidhi #News
#सध #क #भलह #गव #म #मल #शव #गरमण #न #द #पलस #क #सचन #कल #टशरट #और #पल #सवटर #म #थ #मतक #Sidhi #News
Source link