सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से 7 को इंदौर रेफर किया गया है।
आलीराजपुर जिले के लोडनी गांव में शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से चली गोली के छर्रे लगने से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सात को जिला अस्पताल से इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
.
सोंडवा पुलिस के मुताबिक, गांव में नाहर सिंह नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। आदिवासी रीति रिवाज के अनुसार यहां अंतिम संस्कार के समय बंदूक चलाने की प्रथा है। इस परंपरा के तहत गांव का सरपंच नान सिंह बंदूक लोड कर रहा था, तभी अचानक उससे जमीन पर बंदूक चल गई, जिससे अंतिम यात्रा में शामिल 8 लोगों को छर्रे जा लगे।
सभी घायलों को उमराली स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। वहां स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा होने से घायलों को बाइक और अन्य साधनों से जिला अस्पताल भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार कर 7 लोगों को इंदौर रेफर कर दिया गया। 9 साल के बच्चे को पैर में छर्रा लगा है, परिजन उसका इलाज कराकर घर ले गए।
सरपंच सरपंच नान सिंह के खिलाफ धारा 110 (बीएनएस) के तहत कार्रवाई की गई है।
2 तस्वीरें देखिए-
गोली का छर्रा लगने से एक बच्चा भी घायल हुआ है।

घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई।
घटना के बाद अस्पताल पहुंचे नेता और अफसर घटना की खबर मिलते ही पूर्व विधायक मुकेश पटेल, भाजपा के दिलीप चौहान और जयस जिलाध्यक्ष अरविद कनेश और एएसपी प्रदीप पटेल जिला अस्पताल पहुंचे। सभी ने एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को इंदौर भिजवाया।
अरविन कनेश ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उमराली स्वास्थ्य केंद्र बंद होने से घायलों को अपने वाहन से जिला अस्पताल जाना पड़ा। दो से ढाई घंटे इंतजार करने के बाद उन्हें इस हालत में इंदौर रेफर किया गया।
फायरिंग में ये 8 लोग घायल हुए
- प्रेम प्रकाश (9) निवासी लोड़नी
- रणछोड़ रिछड़िया (65) निवासी मुंडला
- झूंगला कमलिया (45) निवासी लोडनी
- सुनील हरदास (17) निवासी लोडनी
- रोहित रिस्तम (22) निवासी लोडनी
- राकेश माधू सिंह (35) निवासी बेजडा,
- ओमप्रकाश भुषला (23) निवासी बेजडा
- भांगड़िया इच्छा (26) निवासी लोडनी
ये खबर भी पढ़ें-
5 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या

गोली लगने से घायल बच्चे को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुरैना में शादी समारोह के दौरान 5 साल के बच्चे को गोली मार दी गई। उसने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। सीसीटीवी कैमरे में पड़ोसी युवक कट्टा चलाता दिखा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पढ़ें पूरी खबर…
#गल #क #छरर #लगन #स #बचच #समत #आठ #घयल #आलरजपर #म #करतस #लड #कर #रह #थ #सरपच #अतम #ससकर #क #दरन #फयरग #क #परथ #alirajpur #News
#गल #क #छरर #लगन #स #बचच #समत #आठ #घयल #आलरजपर #म #करतस #लड #कर #रह #थ #सरपच #अतम #ससकर #क #दरन #फयरग #क #परथ #alirajpur #News
Source link