नासा के अनुसार, 14 अक्टूबर 2023 को शनिवार के दिन पूरे उत्तरी अमेरिका में चक्राकार सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। रिंग ऑफ फायर अमेरिका के ओरेगन से टेक्सास तक 8 अमेरिकी राज्यों को पार करेगी। इस सूर्यग्रहण को घर बैठे फ्री में देखा जा सकता है।
चक्राकार सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा, पूरी सौर डिस्क को रोक नहीं पाता। चंद्रमा की छाया बाहरी रिम को छोड़कर अधिकांश सूर्य की डिस्क को ढक लेती है। इस वजह से एक सुंदर रिंग ऑफ फायर आसमान में नजर आने लगती है।
क्योंकि भारत में इस सूर्यग्रहण का कोई प्रभाव नहीं होगा। देश के ज्यादातर इलाकों में उस दौरान रात होगी। ऐसे में इस सूर्यग्रहण को देशवासी ऑनलाइन लाइव देख पाएंगे। तमाम प्लेटफॉर्म्स पर इसे लाइवस्ट्रीम करने की तैयारी है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि वह अपने यूट्यूब चैनल (Nasa Youtube channel) पर सूर्यग्रहण को दिखाएगा। एक्सपर्ट से भी बातचीत की जाएगी। timeanddate.com वेबसाइट पर भी इस सूर्यग्रहण को रियलटाइम जानकारी मिलेगी।
जैसाकि हमने बताया, 14 अक्टूबर को लगने जा रहा सूर्यग्रहण भारत में बिलकुल भी दिखाई नहीं देगा। ऐसे में जो लोग इससे जुड़ी धार्मिक मान्यताओं का पालन करते हैं, उन्हें कोई कदम उठाने की जरूरत नहीं होगी। यह ग्रहण अमेरिका और उससे सटे इलाकों में ही दिखाई देगा।
Source link
#पतपकष #क #आखर #दन #लग #रह #सरयगरहण #ऐस #दख #ऑनलइन #Live
2023-09-14 12:13:01
[source_url_encoded