0

बुरहानपुर के नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाना चुनाव की तैयारी: सदस्यता सूची 17 मार्च को जारी होगी; 24 मार्च तक दर्ज होगी आपत्तियां – Burhanpur (MP) News

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी एम.बी. ओझा ने बुरहानपुर के नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाना के संचालक मंडल चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है।

.

इंदौर के उप आयुक्त सहकारिता एम.एल. गजभिये को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। उज्जैन के संयुक्त आयुक्त सहकारिता को अपीलीय अधिकारी बनाया गया है।

चुनाव प्रक्रिया का विस्तृत कार्यक्रम

सदस्यता सूची 17 मार्च 2025 को प्रकाशित की जाएगी। इस पर आपत्तियां 24 मार्च तक दर्ज की जा सकेंगी। 25 मार्च को आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम सूची जारी की जाएगी। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के फैसले के खिलाफ अपील 26 से 28 मार्च तक की जा सकेगी। अपील का निराकरण 4 अप्रैल तक किया जाएगा। राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी को अंतिम सूची 7 अप्रैल 2025 को सौंपी जाएगी।

#बरहनपर #क #नवलसह #सहकर #शककर #करखन #चनव #क #तयर #सदसयत #सच #मरच #क #जर #हग #मरच #तक #दरज #हग #आपततय #Burhanpur #News
#बरहनपर #क #नवलसह #सहकर #शककर #करखन #चनव #क #तयर #सदसयत #सच #मरच #क #जर #हग #मरच #तक #दरज #हग #आपततय #Burhanpur #News

Source link