बड़वानी नगर पालिका में अगस्त में खरीदे गए तीन नए वाहन बेकार पड़े हैं। इनका 15 अगस्त को पूजन-अर्चन किया गया था, लेकिन तब से ये वाहन नगर पालिका परिसर में कचरे के ढेर पर खड़े हैं।
.
नगर पालिका ने लाखों रुपए खर्च कर इन वाहनों की खरीदी की थी। नेता प्रतिपक्ष राकेश सिंह जाधव के अनुसार, इन वाहनों को जनता की सेवा के लिए तुरंत शुरू किया जाना था। कई पार्षदों के वार्डों में समय पर कचरा वाहन नहीं पहुंच पाता है। वाहनों के चालू होने से यह समस्या हल हो सकती थी।
पार्षद लगातार मांग कर रहे हैं कि उनके वार्डों में कचरा वाहन समय पर पहुंचाया जाए। छह से सात महीने से खड़ी ये गाड़ियां अब कबाड़ होने की कगार पर हैं। नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर वाहनों को जल्द चालू नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
नगर पालिका सीएमओ सोनाली शर्मा का कहना है कि वाहनों में कुछ तकनीकी खराबी है। टेंडर लेने वाले से संपर्क किया गया है। जल्द ही वाहनों को चालू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बड़वानी में कोई टेक्निकल शोरूम नहीं होने से भी समस्या हो रही है। आसपास के औद्योगिक क्षेत्र सेंधवा से या इंदौर के वाहनों के डीलरों से बात करके वाहनों को चालू कराया जाएगा।
कचरा कलेक्शन के लिए मंगाए गए वाहन कचरे के ढेर में खड़े हैं।
#बडवन #नप #म #महन #स #बकर #पड #नए #वहन #अगसत #क #पजन #क #बद #स #नह #हआ #इसतमल #तकनक #खरब #क #हवल #Barwani #News
#बडवन #नप #म #महन #स #बकर #पड #नए #वहन #अगसत #क #पजन #क #बद #स #नह #हआ #इसतमल #तकनक #खरब #क #हवल #Barwani #News
Source link