0

2021टी-20 वर्ल्डकप के बाद वरुण चक्रवर्ती को मिली थी धमकी: 3 मैच में नहीं लिए थे विकेट; चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के टॉप विकेटटेकर

2021टी-20 वर्ल्डकप के बाद वरुण चक्रवर्ती को मिली थी धमकी: 3 मैच में नहीं लिए थे विकेट; चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के टॉप विकेटटेकर

चेन्नई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी में 9 विकेट लिए।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के टॉप विकेटटेकर वरुण चक्रवर्ती को 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद धमकी भरे फोन कॉल्स आए थे। वरुण ने एक पॉडकास्ट में इसका खुलासा किया।

हाल ही में संपन्न चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 12 साल बाद खिताब अपने नाम किया। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती टॉप विकेटटेकर रहे। उन्होंने 3 मैच में 4.53 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट लिए।

एयरपोर्ट से किया गया था पीछा वरुण ने दिए इंटरव्यू में बताया, ‘जब मैं टूर्नामेंट से घर लौटा तो मेरे पास धमकी भरे फोन कॉल्स आए। मेरे घर का पता लगाया गया। यहां तक एयरपोर्ट से मेरा पीछा किया गया।’

डिप्रेशन में चले गए थे वरुण वरुण ने कहा, ‘2020 और 2021 में IPL सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद मुझे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया गया था। 2021 वर्ल्ड कप मेरे लिए एक काला समय था। मैं उस समय डिप्रेशन में चला गया था। मैं टीम में बहुत उम्मीदों के साथ आया था, लेकिन एक भी विकेट नहीं ले सका। इसके बाद, मुझे तीन साल तक चयन के लिए भी नहीं माना गया।’

2021 टी-20 वर्ल्ड कप में 3 मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे वरुण 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में वरुण को 3 मैच में 6.45 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 4 ओवर में 33 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।

भारत पहले ही राउंड में हो गया था बाहर 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप भारत में होना था, पर कोरोना की वजह से इसे UAE में करवाया गया था। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले राउंड में ही बाहर हो गई थी। भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था।

_________________________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

12 फोटो में देखिए क्रिकेटर्स की होली: तेंदुलकर बोले-पानी का गन तैयार है और जा रहे युवी को रंगने; रिंकू डांस करते दिखे

देश भर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। इस बीच क्रिकेटर्स ने अपने तरीके से रंगों का त्योहार बनाया। इंटरनेशनल प्रीमियर लीग खेल रहे सचिन तेंदुलकर ने पानी की गन से युवराज के रूम जाकर उन्हें रंग लगाया। जबकि इंडियन प्रीमियर लीग से पहले ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों ने अपने-अपने तरीके से होली खेली। इतना ही नहीं, कुछ क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया में होली खेलते हुए वीडियो पोस्ट किए। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#2021ट20 #वरलडकप #क #बद #वरण #चकरवरत #क #मल #थ #धमक #मच #म #नह #लए #थ #वकटचपयस #टरफ #म #भरत #क #टप #वकटटकर