उमरिया जिले में खनिज विभाग ने एक वर्ष में 132 मामलों में कुल 68.28 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है।
.
जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां के अनुसार, अवैध खनन के 58 मामलों में से 48 का निपटारा किया गया। इनसे 30.95 लाख रुपए की वसूली की गई। अवैध परिवहन के 97 मामलों में से 72 का निराकरण कर 35.22 लाख रुपए वसूले गए।
इसी तरह अवैध भंडारण के 14 मामलों में से 12 का निपटारा करते हुए 2.11 लाख रुपए की वसूली की गई। खनिज विभाग के अधिकारी क्षेत्र में लगातार निगरानी रख रहे हैं और अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई कर रहे हैं।
जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां।
#अवध #खनन #पर #एक #सल #म #लख #क #जरमन #उमरय #म #अवध #खनन #क #अवध #परवहन #क #97अवध #भडरण #क #कस #म #कररवई #Umaria #News
#अवध #खनन #पर #एक #सल #म #लख #क #जरमन #उमरय #म #अवध #खनन #क #अवध #परवहन #क #97अवध #भडरण #क #कस #म #कररवई #Umaria #News
Source link