छतरपुर के हरपालपुर में एक दुल्हन ने शादी के 15 दिन बाद पूरे परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि वह मामले में एक महीने से थाने के चक्कर काट रहे है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। वहीं पुलिस मामले म
.
यूपी में हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी
राजा कॉलोनी निवासी संदीप मिश्रा ने बताया कि उसकी शादी 21 जनवरी को उत्तर प्रदेश की रागनी से हुई थी। रागनी के परिवार वाले शादी से पहले उसके घर आए थे। उन्होंने शादी का खर्च उठाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए लिए। शादी उत्तर प्रदेश के राठ स्थित श्यामला देवी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से हुई।
खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहाेश किया, नकदी जेवरात लेकर भागी
संदीप ने बताया 5 फरवरी की रात को रागनी ने पूरे परिवार के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। जब सभी बेहोश हो गए तो वह दूसरी मंजिल से साड़ी के सहारे उतरकर भाग गई। अगली सुबह परिवार के नींद से उठने पर घटना का पता चला। इस दाैरान घर से सोने-चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपए भी गायब थे।
21 जनवरी को संदीप मिश्रा की शादी रागनी से हुई थी।
टीआई पर रिश्वत लेने का आरोप
पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसने 7 फरवरी को थाने में शिकायती आवेदन दिया था। लेकिन, थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने आरोपियों को पकड़ने के नाम पर उससे दलालों के माध्यम से 20 हजार रुपए लिए। इसके बाद पुलिस ने 181 पर दर्ज शिकायत को जबरन बंद करा दिया। मामले में एक महीने बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
एएसपी बोलीं- जांच के बाद करेंगी कार्रवाई
वहीं थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। एडिशनल एसपी विदिता डांगर ने बताया कि वे इस मामले की जांच करवाएंगी।
#छतरपर #म #यप #क #दलहन #न #क #चर #दलह #बल #शद #क #15दन #बदखन #म #नशल #पदरथ #मलकर #बहश #कय #नकदजवरत #लकर #भग #Chhatarpur #News
#छतरपर #म #यप #क #दलहन #न #क #चर #दलह #बल #शद #क #15दन #बदखन #म #नशल #पदरथ #मलकर #बहश #कय #नकदजवरत #लकर #भग #Chhatarpur #News
Source link