0

पानी की बौछारों के बीच पुलिसकर्मियों का डांस: परेड ग्राउंड पर पुलिस की होली; कलेक्टर-SP होली के गीतों पर जमकर थिरके – Guna News

पानी की बौछारों के बीच डांस करते पुलिसकर्मी।

गुना पुलिस ने शनिवार को होली मनाई। परेड ग्राउंड पर समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मी होली के रंगों में सराबोर नजर आए। कलेक्टर, SP सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। सभी होली के गीतों पर जमकर थिरके। फायर ब्रिगेड से पुलिसकर्मियों पर प

.

शुक्रवार को दिन भर होली की ड्यूटी करने के बाद शनिवार को पुलिस एकी होली हुई। सबसे पहले कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल, SP संजीव कुमार सिन्हा खुली जीप में सवार हो कर परेड ग्राउंड पहुंचे। यहां सबसे पहले पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर, SP ने भी सभी को गुलाल लगाकर बधाई दी।

इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों ने होली के गीतों पर डांस किया। कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल, SP संजीव कुमार सिन्हा, ASP मान सिंह ठाकुर, DSP विवेक अष्ठाना, दीपा डुडवे, महेंद्र गौतम, RI पूजा उपाध्याय, कैंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव, कोतवाली थाना प्रभारी ब्रजमोहन भदौरिया, आरोन थाना प्रभारी ऋतुराज सिंह, ट्रैफिक TI अजय प्रताप सिंह सहित पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किए। फायर ब्रिगेड से की जा रही पानी की बौछारों के बीच सभी थिरकते हुए नजर आए।

तस्वीरों में देखिए पुलिस की होली…

।।।।।

#पन #क #बछर #क #बच #पलसकरमय #क #डस #परड #गरउड #पर #पलस #क #हल #कलकटरSP #हल #क #गत #पर #जमकर #थरक #Guna #News
#पन #क #बछर #क #बच #पलसकरमय #क #डस #परड #गरउड #पर #पलस #क #हल #कलकटरSP #हल #क #गत #पर #जमकर #थरक #Guna #News

Source link