सीहोर में महादेव की होली की धूम देखने को मिली। देश भर से आए श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ अबीर-गुलाल उड़ाते नजर आए। चल समारोह में अघोरी भी शामिल हुए और आदिवासी नृत्य व झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 15 Mar 2025 02:07:26 PM (IST)
Updated Date: Sat, 15 Mar 2025 02:11:01 PM (IST)
HighLights
- पंडित प्रदीप मिश्रा के संदेश के बाद सीहोर में होली का उत्साह देखने को मिला।
- अघोरी भी शामिल हुए और आदिवासी नृत्य व झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
- श्रद्धालुओं का ठंडाई, आलू बड़े, पोहे और अन्य नाश्ते से स्वागत किया गया।
नवदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी होली के दूसरे दिन देश भर में प्रसिद्ध पांच दिवसीय महादेव की होली की धूम सीहोर में देखने को मिली। हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से आए आस्थावन श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ अबीर-गुलाल उड़ाते नजर आए।
इस मौके पर चल समारोह में अघोरी भी शामिल हुए। इस दौरान आदिवासी नृत्य व झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। चल समारोह का जगह-जगह स्वागत कर स्वलपाहार कराया गया। पंडित प्रदीप मिश्रा के संदेश के बाद होली का उत्साह देखने को मिला है और शहर के महादेव मंदिरों में जमकर होली खेली गई।
चमत्कालेश्वर महादेव मंदिर से हुई शुरुआत
शनिवार की सुबह कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शहर के छावनी स्थित चमत्कालेश्वर महादेव मंदिर से शहर में महादेव की होली की शुरुआत की। इसके पश्चात वह शहर के विभिन्न मंदिर में पहुंचे।
विठ्लेश सेवा समिति नगर इकाई के द्वारा महादेव की होली के लिए शहर के अनेक स्थानों पर मंच बनाया गया। श्रद्धालुओं के लिए ठंडाई का इंतजाम के अलावा एक क्विंटल गुलाब के फूलों की पंखडी, अबीर और गुलाल का इंतजाम किया गया था, जो हुलियारों पर जमकर बरसाए गए।
अघोरी भी हुए शामिल शामिल, झाबुआ के कलाकारों ने दी प्रस्तुति
शनिवार की सुबह नौ बजे शहर के छावनी स्थित नगर पालिका के पास चमत्कालेश्वर महादेव पहुंचे और अन्य शिव मंदिरों के पश्चात प्राचीन मनकामेश्वर महादेव मंदिर तहसील चौराहे पहुंचे। डोल-नगाड़ों और डीजे की धुनों के मध्य महादेव की होली में गुलाल और अबीर उड़ाने के लिए मशीन के अलावा, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और जबलपुर से अघोरी भी इसमें शामिल होने पहुंचे थे।
इसके अलावा झांकियां और झाबुआ के कलाकारों अपनी प्रस्तुति दी, वहीं संतरे, केले आदि से स्वागत किया गया। शहर के अलग-अलग इलाकों में श्रद्धालुओं का ठंडाई, आलू बड़े, पोहे और अन्य नाश्ते से स्वागत किया गया।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fsehore-pandit-pradeep-mishra-sehore-celebrates-mahadev-holi-with-great-enthusiasm-8383145
#सहर #म #महदव #क #हल #क #धम #रग #क #तयहर #मनन #दशभर #स #पहच #शरदधल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/sehore-pandit-pradeep-mishra-sehore-celebrates-mahadev-holi-with-great-enthusiasm-8383145