0

नीमच में पुलिसकर्मियों ने मनाई होली: कलेक्टर और एसपी ने बग्गी में सवार होकर निकाला जुलूस; डीजे की धुन पर थिरके – Neemuch News

कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और एसपी अंकित जायसवाल ने बग्गी में सवार होकर जुलूस निकाला।

नीमच में शनिवार को होली के एक दिन बाद पुलिसकर्मियों ने अपने साथियों के साथ धूमधाम के साथ होली मनाई। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और एसपी अंकित जायसवाल के साथ एएसपी नवल सिंह सिसोदिया बग्गी में सवार होकर शहर के प्रमुख मार्गों से जुलूस निकाला।

.

इस दौरान कलेक्टर चंद्रा और SP जायसवाल ने डीजे की धुन पर सड़कों पर डांस किया। जुलूस कनावटी स्थित पुलिस लाइन पहुंचा, जहां सभी ने पानी से होली खेली और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

पुलिसकर्मियों की होली वाली तस्वीरें…

#नमच #म #पलसकरमय #न #मनई #हल #कलकटर #और #एसप #न #बगग #म #सवर #हकर #नकल #जलस #डज #क #धन #पर #थरक #Neemuch #News
#नमच #म #पलसकरमय #न #मनई #हल #कलकटर #और #एसप #न #बगग #म #सवर #हकर #नकल #जलस #डज #क #धन #पर #थरक #Neemuch #News

Source link