26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
होली के मौके पर 14 मार्च को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। फिल्म ने 4.03 करोड़ रुपए की ओपनिंग की है। होली के त्योहार की व्यस्तता और रमजान के महीने के बावजूद फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है वीकेंड पर ये आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं।

फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की कहानी भारतीय राजनयिक जितेंद्र पाल सिंह (जे.पी. सिंह) की सच्ची कहानी पर बनी है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक भारतीय महिला उज्मा अहमद को पाकिस्तान में धोखे से शादी करके कैद कर लिया जाता है। उज्मा के साथ मारपीट और यौन शोषण होता है। उसे वापस लाने के लिए भारत की तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और डिप्टी हाई कमिश्नर जेपी सिंह बहुत कोशिश करते हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने जे.पी. सिंह का किरदार निभाया है।

शिवम नायर ने के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जॉन के अलावा सादिया खतीब, शारिब हाशमी, कुमुद मिश्रा और रेवती जैसे सितारे हैं। जॉन अब्राहम ने इस फिल्म का निर्माण भी टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, वाकाओ फिल्म्स के विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल और फॉर्च्यून पिक्चर्स/सीता फिल्म्स के समीर दीक्षित, जतीश वर्मा, राकेश डांग के साथ किया है।
Source link
#द #डपलमट #क #बकस #ऑफस #पर #अचछ #शरआत #फलम #न #करड #रपए #क #ओपनग #कहल #क #बवजद #जन #न #जमय #रग
2025-03-15 10:26:38
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fthe-diplomat-has-a-good-start-at-the-box-office-134646489.html