आकृति ग्रीन परिसर भोपाल में हर साल की तरह इस बार भी होली का त्योहार हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। रंगों और संगीत से सराबोर में पूरा परिसर झूम उठा। होली उत्सव की शुरुआत होलिका दहन से हुई, जहां पारंपरिक विधि-विधान से पूजन संपन्न हुआ। समिति अध्
.
रंगों की बौछार में सराबोर हुआ परिसर
महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने ढोल की थाप और डीजे की धुन पर झूमते हुए इस संगीतमय शाम को और भी यादगार बना दिया। दूसरे दिन सुबह से ही बच्चों ने रंगों की मस्ती शुरू कर दी। परिसर के सभी परिवार एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे थे। डीजे की धुन पर लोगों ने जमकर डांस किया।

कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष दिनेश सिंह के अलावा चंद्र विकास नैथानी, विशाल नायक और परिसर के अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
#आकत #गरन #कलन #भपल #म #रग #क #धम #द #दन #चल #हल #उतसव #क #दर #जशन #म #झम #परसरवस #Bhopal #News
#आकत #गरन #कलन #भपल #म #रग #क #धम #द #दन #चल #हल #उतसव #क #दर #जशन #म #झम #परसरवस #Bhopal #News
Source link