0

रतलाम में कक्षा 9वीं और 11वीं के परिणाम जारी: सरकारी स्कूलों में 5 हजार से अधिक विद्यार्थी फेल, 1891 को मिली सप्लीमेंट्री – Ratlam News

रतलाम जिले के सरकारी स्कूलों की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम जारी हो गया है। गत वर्ष की तुलना में जिले के सरकारी स्कूलों के रिजल्ट में सुधार हुआ है। कक्षा 9वीं के रिजल्ट में गत वर्ष से 5 तो कक्षा 11वीं के रिजल्ट में 7 प्रतिश

.

बता दें कि जिले में 183 हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल हैं। परीक्षा खत्म होते ही कॉपियों को जांचने का सिलसिला शुरू हो गया था। कक्षा 9वीं में कुल 13598 दर्ज स्टूडेंट में से 12554 परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 6799 पास हुए है। 4642 फैल हुए है। 1113 स्टूडेंट को सप्लीमेंट्री आई है। रिजल्ट 54 प्रतिशत रहा है। गत वर्ष 49 प्रतिशत था।

कक्षा 11वीं की परीक्षा में 6259 दर्ज स्टूडेंट में से 6173 शामिल हुए। इसमें से 4540 पास हुए। 855 फैल हुए है। 778 स्टूडेंट को सप्लीमेंट्री आई है। सोमवार से स्कूलों में स्टूडेंट को मार्कशीट दी जाएगी।

तीन ब्लॉक 50 प्रतिशत से भी पिछड़े

कक्षा 9वीं के परीक्षा परिणाम की बात करे तो तीन ब्लॉक सैलाना, आलोट, व बाजना का रिजल्ट 50 प्रतिशत से भी कम रहा है।

कक्षा 9वीं के रिजल्ट पर एक नजर

ब्लॉक कुल स्टूडेंट शामिल पास फैल सप्लीमेंट्री प्रतिशत
सैलाना 1585 1386 578 693 115 41.70
आलोट 2550 2381 1159 1025 197 48.68
बाजना 1794 1546 586 811 149 37.90
रतलाम 4276 4033 2435 1258 340 61.00
जावरा 1817 1689 1046 477 166 65.96

पिपलौदा

1576 1519 995 378 146 65.50
कुल 13598 12554 6799 4642 1113 54%

कक्षा 11वीं के रिजल्ट पर एक नजर

ब्लॉक कुल स्टूडेंट शामिल पास फैल सप्लीमेंट्री प्रतिशत
सैलाना 685 662 422 158 82 63.752
आलोट 1216 1202 753 260 189 62.65
बाजना 540 534 308 111 115 57.67
रतलाम 2178 2157 1718 196 243 79.53
जावरा 866 857 692 89 76 81.81
पिपलौदा 774 761 647 41 73 85.02
कुल 6259 6173 4540 855 778 74%

#रतलम #म #ककष #9व #और #11व #क #परणम #जर #सरकर #सकल #म #हजर #स #अधक #वदयरथ #फल #क #मल #सपलमटर #Ratlam #News
#रतलम #म #ककष #9व #और #11व #क #परणम #जर #सरकर #सकल #म #हजर #स #अधक #वदयरथ #फल #क #मल #सपलमटर #Ratlam #News

Source link