0

दंगल के लिए रिजेक्ट हो गई थीं आश्रम की पम्मी: अदिति पोहनकर बोलीं- फिल्म के लिए सीखी पहलवानी के सारे दांव-पेंच सीरीज में काम आए

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के लिए पहले ऑडिशन दिया था, लेकिन इस फिल्म के लिए वो रिजेक्ट हो गई थीं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि ‘दंगल’ के लिए उन्होंने जो तैयारियां की थीं वह वेब सीरीज आश्रम के समय काम आया।

‘दंगल’ महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों, गीता फोगाट और बबिता फोगाट की कहानी पर आधारित थी। इस फिल्म के लिए ऑडिशन देने से पहले अदिति पोहनकर पहलवानी सिख रही थी। हरियाणवी बोली के साथ-साथ पहलवानी के सारे दांव-पेंच आजमा रही थीं, लेकिन इस फिल्म में काम करने से चूक गईं।

अदिति पोहनकर ने बताया- भले ही मैं ‘दंगल’ के लिए रिजेक्ट हो गई, लेकिन उस समय मैंने जो कुछ भी सीखा था। वह आश्रम में काम आया। इस सीरीज में पम्मी पहलवान के किरदार के लिए फिर मुझे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। जब भी कोई कुछ सीखता है, तो वह कहीं ना कहीं भविष्य में काम आता है।

अदिति पोहनकर ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में रिलीज फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ से की थी, लेकिन सही मायने में उनकी उन्हें पहचान वेब सीरीज आश्रम से मिली। इस सीरीज का तीसरा पार्ट भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो चुका है। जिसमें अदिति के परफॉर्मेंस को काफी सराहा जा रहा है।

आज एक्ट्रेस की नेट वर्थ 67 करोड़ रुपए है। वह एक्टिंग के अलावा साइड बिजनेस भी करती हैं। अदिति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। यहां एक्ट्रेस अपनी बोल्ड और सिजलिंग फोटोज शेयर करती रहती हैं।

Source link
#दगल #क #लए #रजकट #ह #गई #थ #आशरम #क #पमम #अदत #पहनकर #बल #फलम #क #लए #सख #पहलवन #क #सर #दवपच #सरज #म #कम #आए
2025-03-16 00:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Faashrams-pammi-was-rejected-for-dangal-134647274.html