शाजापुर जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र में जलोदा जोड़ के पास रोड़ पर मवेशी आ जाने एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घटना शनिवार रात 10 बजे की है।
.
घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची। टीम में पायलट राजेश और पुलिसकर्मी हेमंत जादौन शामिल थे। दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल ले जाया गया।
ब्यावरा से इंदौर जा रहे थे शख्स
डायल 100 पर तैनात हेमंत सिंह जादौन ने बताया कि दोनों युवक ब्यावरा से इंदौर जा रहे थे। हादसे में सचिन गोड़ (पिता राजेंद्र गोड़) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं उनके साथी पंकज गोड़ को मामूली चोटें आईं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर आए दिन मवेशियों के झुंड सड़क पर देखे जाते हैं। इस वजह से तेज रफ्तार वाहन चालक अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
#सडक #पर #मवश #आन #स #अनयतरत #हकर #फसल #बइक #शजपर #म #बइक #सवर #द #यवक #घयल #एक #क #हलत #गभर #shajapur #News
#सडक #पर #मवश #आन #स #अनयतरत #हकर #फसल #बइक #शजपर #म #बइक #सवर #द #यवक #घयल #एक #क #हलत #गभर #shajapur #News
Source link