रसमोहनी गांव के सरपंच जिनसे हुई मारपीट।
शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के रसमोहनी गांव में अवैध शराब की बिक्री को रोकने गए सरपंच की दो लोगों ने पिटाई कर दी। सरपंच कमलेश सिंह को गांव के लोगों ने रविवार को अवैध शराब बिक्री की सूचना दी थी।
.
सरपंच जब आरोपियों के पास पहुंचे और उन्हें शराब बेचने से मना किया। तब बुद्ध और लोक नारायण नाम के दो आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी। इस हमले में सरपंच को चोटें आईं।
पीड़ित सरपंच ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#शहडल #म #अवध #शरब #बकर #रकन #गए #सरपच #क #पट #जतपर #क #रसमहन #गव #म #द #आरपय #न #क #पटई #SCST #एकट #म #कस #दरज #Shahdol #News
#शहडल #म #अवध #शरब #बकर #रकन #गए #सरपच #क #पट #जतपर #क #रसमहन #गव #म #द #आरपय #न #क #पटई #SCST #एकट #म #कस #दरज #Shahdol #News
Source link